खाद के सैंपल गुणवत्ता पर खरे नहीं : कृषि विभाग ने खाद व दवाई विक्रेताओं के खिलाफ नोटिस जारी किया

खाद के सैंपल गुणवत्ता पर खरे नहीं : कृषि विभाग ने खाद व दवाई विक्रेताओं के खिलाफ नोटिस जारी किया
X
किसानों को बेहतर गुणवत्ता का खाद, बीज व दवाइयां उपलब्ध हो सके, इसके लिए कृषि विभाग द्वारा विशेष छापेमारी अभियान की शुरूआत की है।

सोनीपत कृषि विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों से खाद, बीज व दवाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज जा रहे है। लैब से अब इन सैंपलों की जांच रिपोर्ट भी आनी शुरू हो गई है। कृषि विभाग को 36 खाद और 18 दवाइयों के सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। जिनमें से खाद के 4 सैंपल गुणवत्ता पर खरे नही उतर पाए, वहीं दवाइयों का एक सैंपल पर भी गुणवत्ता पर खरा नहीं उतर पाया है। ऐसे में कृषि विभाग ने संबंधित खाद व दवाई विक्रेताओं के खिलाफ नोटिस जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है।

बता दें कि मौजूदा समय में किसान खरीफ सीजन की तैयारियों में जुटे हुए है। किसानों को बेहतर गुणवत्ता का खाद, बीज व दवाइयां उपलब्ध हो सके, इसके लिए कृषि विभाग द्वारा विशेष छापेमारी अभियान की शुरूआत की है। जिसके अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित खाद, बीज, दवाई आदि विक्रेताओं की दुकानें से सैंपल लेकर करनाल व रोहतक आदि लैबों में भेजे जा रहे है।

जून माह में बढ़ जाती है खाद व बीज की डिमांड

सोनीपत जिले में खरीफ सीजन के तहत सबसे अधिक खेती धान की फसल की होती है। जिले में करीब 1 लाख हैक्टेयर भूमि में धान की खेती की जाती है। धान की रोपाई की प्रक्रिया 15 जून के बाद शुरू होती है। ऐसे में जून माह में यूरिया व डीएपी खाद की डिमांड भी काफी बढ़ जाती है। इसके अतिरिक्त जून माह में प्री मानसून की बरसात होती है। जिसके चलते किसान ज्वार, बाजरा आदि हरे चारे की फसलों की बिजाई करते है। ऐसे में बीज की डिमांड भी बढ़ जाती है। सोनीपत जिले में 10 हजार हैक्टेयर भूमि से अधिक भूमि में ज्वार उगाई जाती है।

विभाग के कर्मचारियों की तरफ से लिए सैंपल में से चार सैंपल खाद् व एक सैंपल बीज का फैल आया है। संबंधित दुकानदार को नोटिस जारी किया जायेगा। उसके बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। किसानों को बेहतर गुणवत्ता का खाद, बीज व दवाइयां उपलब्ध हो सके, इसके लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। - अनिल सहरावत, जिला कृषि अधिकारी।

ये भी पढ़ें- हिसार के प्रोफेसरों ने इजाद की स्वचालित ट्राली प्रणाली, केंद्र सरकार ने डिजाइन पेटेंट को हरी झंडी दी

Tags

Next Story