साेनीपत : बिजनौर के अल्ट्रासाउंड सेंटर में कराई जाती थी भ्रूण लिंग जांच, केस दर्ज

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
भ्रूण लिंग जांच करने के मामले में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने खरखौदा निवासी एक युवक के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट(PNDT Act) के तहत केस दर्ज किया है। आरोप है कि युवक यूपी के बिजनौर स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्र (Ultrasound center) में भ्रूण लिंग जांच कराता था। आरोपित युवक अभी फरार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपित की धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि खरखौदा निवासी रवींद्र भ्रूण लिंग जांच करवाता है। जिस पर पीएमओ डा. आदर्श शर्मा ने डा. विकास सैनी, डा. विशाल चौधरी व डा. विकास डांगी की टीम गठित की। इस टीम ने एक महिला डिकोय को भ्रूण लिंग की जांच करवाने के लिए तैयार किया गया। जिसके बाद आरोपित रवींद्र से संपर्क किया गया। भ्रूण लिंग जांच करवाने का सौदा 40 हजार रुपये में तय किया गया। तय समय पर डिकोय महिला बताए गए स्थान पर पहुंची। जहां से आरोपित अपनी गाड़ी में बैठाकर उसे बिजनौर, उत्तर प्रदेश ले गया। इस दौरान पीछा कर रही टीम ने बिजनौर के अधिकारियों को सूचना देकर उन्हें भी अपनी टीम में शामिल किया। इसी बीच आरोपित ने डिकोय महिला को एक अन्य महिला के हवाले कर दिया, जोकि उसे अल्ट्रासाउंड सेंटर में लेकर गई। जहां पर भ्रूण लिंग की जांच की गई। डिकोय महिला का संकेत मिलते ही टीम अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंची और वहां से टीम द्वारा मुहैया करवाए गए 40 हजार रुपये में से पांच हजार रुपये कैश काउंटर से बरामद कर लिए गए। जिन्हें टीम द्वारा बतौर सबूत सील कर लिया गया।
वहीं टीम ने मौके से अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया। इस कार्रवाई के बीच आरोपित रवींद्र फरार हो गया। टीम की तरफ से वापस लौटने के बाद मामले से आला अधिकारियों को अवगत करवाने के साथ ही खरखौदा निवासी रवींद्र के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS