भ्रूण लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ : 32 हजार रुपये में यूपी ले लाकर जांच करवाने का हुआ साैदा, दो महिला दलाल काबू

भ्रूण लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ : 32 हजार रुपये में यूपी ले लाकर जांच करवाने का हुआ साैदा, दो महिला दलाल काबू
X
कुरुक्षेत्र में टीम को सूचना मिली थी कि झांसा की रहने वाली महिला द्वारा हरियाणा के साथ लगते राज्यों में ले जाकर अवैध रुप से लिंग जांच करवाई जा रही है।

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र पुलिस ने भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में सुखविन्द्र कौर वासी झांसा व बबीता वासी अजराना कलां हाल झांसा को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल ने बताया कि डा. ऋषि, दन्त चिकित्सक सीएचसी बाबैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जिला समुचित अधिकारी कम सिविल सर्जन, कुरूक्षेत्र को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि झांसा की रहने वाली महिला द्वारा हरियाणा के साथ लगते राज्यों में ले जाकर अवैध रुप से लिंग जांच करवाई जा रही है।

सूचना पर जिला समुचित अधिकारी कम सिविल सर्जन कुरूक्षेत्र द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम ने दलाल सुखविन्द्र कौर वासी झांसा, कुरूक्षेत्र से फोन पर सम्पर्क करवाया और भ्रूण लिंग की जांच करवाने के लिए बातचीत की। इसके बाद दलाल ने 32 हजार रुपये में भ्रूण लिंग की जांच करवाने की बातचीत तय कर ली। उसके बाद स्वास्थय विभाग द्वारा आरोपी दलाल सुखविन्द्र कौर वासी झांसा के पास एक नकली ग्राहक भेज कर भ्रूण लिंग जांच करवाने की बात तय की गई। उसने डिकाय को 9 मई को करीब सुबह 6.30 बजे झांसा बस अड्डा पर बुलाया। डील के अनुसार डिकाय ने दलाल को 32 हजार रुपये दे दिए।

उसके बाद सुखविन्द्र कौर, डिकाय और एक अन्य महिला बबीता वासी अजराना कलां हाल झांसा डिकाय की गाडी में बैठकर वापिस कुरूक्षेत्र की तरफ चल दिए। टीम भी डिकाय वाले वाहन का पीछा कर रही थी। उसके बाद सुखविन्द्र कौर के कहे अनुसार वह कुरूक्षेत्र से रादौर होते हुए कलानौर से आगे कुछ दूरी पर स्थित टोल प्लाजा यूपी पहुंचे। जहां पर भीड़ होने के कारण उनकी गाड़ी टीम की आंखों से ओझल हो गई। जिस बारे टीम ने वापिस झांसा आकर थाना झांसा प्रभारी को सूचित किया । थाना झांसा प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, महिला हवलदार मीना व हवलदार अजय कुमार की टीम ने सलपानी चौक पर नाकाबंदी करके चेकिंग करनी शुरू की। कुछ देर बाद सलपानी चौक पर डिकाय, सुखविन्द्र कौर एव बबीता की गाड़ी आई। जिसको पुलिस टीम ने रोककर उसमें बैठी महिलाओं को काबू करके उनके नाम पता पूछे। जिन्होंने अपने नाम सुखविन्द्र कौर और बबीता वासीयान झांसा बताया। इसके बाद दोनोंं महिलाओं का काबू कर लिया।

Tags

Next Story