बहादुरगढ़ की टीम ने दिल्ली में पकड़ा भ्रूण लिंग जांच गिरोह, महिला समेत तीन दलाल गिरफ्तार

बहादुरगढ़ की टीम ने दिल्ली में पकड़ा भ्रूण लिंग जांच गिरोह, महिला समेत तीन दलाल गिरफ्तार
X
विभाग को सूचना मिली थी कि मायापुरी (दिल्ली) स्थित आपका सहारा क्लीनिक की मालिक डॉ. दिव्या भ्रूण लिंग जांच कराती है। झज्जर जिले की महिलाओं की भी यह जांच कराती है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोख के कातिलों पर लगातार शिंकजा कसा जा रहा है। विभाग ने भ्रूण लिंग जांच कराने वाले एक और गिरोह का भंडाफोड़ किया है। विभागीय टीम ने महिला समेत तीन दलालों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। इस मामले में मुख्य आरोपित समेत दो महिला डॉक्टरों के नाम सामने आए हैं।

दरअसल, हरियाणा के साथ सटे दिल्ली, यूपी आदि राज्यों में भ्रूण लिंग जांच का अवैध खेल खेला जा रहा है। लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में विभाग को सूचना मिली मायापुरी (दिल्ली) स्थित आपका सहारा क्लीनिक की मालिक डॉ. दिव्या भ्रूण लिंग जांच कराती है। झज्जर जिले की महिलाओं की भी यह जांच कराती है। इस सूचना के आधार पर विभाग की ओर से टीम गठित की गई। पीएनडीटी नोडल आफिसर डॉ. ममता की अगुवाई वाली टीम में एमओ डॉ. संदीप व हेमंत सहित अन्य स्टाफ शामिल रहा। दिल्ली प्रशासन को मामले से अवगत कराया गया। फिर टीम ने मामले का भंडाफोड़ करने के लिए एक फर्जी पेशेंट (डिकोय) तैयार की और डॉ. दिव्या से उसका संपर्क कराया। बात हुई तो भ्रूण लिंग जांच का सौदा 40 हजार रुपये में तय हुआ।

डॉ. दिव्या ने फर्जी ग्राहक को अपने क्लीनिक पर बुलाया। वहां उसकी सहयोगी मंजू मौजूद थी। उसने डिकोय से 40 हजार रुपये ले लिए। फिर डॉ. दिव्या ने फोन पर कहा कि आपको ढाई घंटे तक इंतजार करना होगा। करीब ढाई बजे एक स्कूटी सवार व्यक्ति आया और पेशेंट को बैठाकर विकासपुर की ओर चल दिया। उधर, टीम इनका पीछा कर रही थी। विकासपुरी में एक जगह स्कूटी रोक दी। वहां एक और व्यक्ति मिला। वह दूसरा शख्स उसे विकासपुरी सी ब्लॉक में स्थित चिन्मय परमार्थ लैब व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ले गया। वहां क्लीनिक में डॉ. सोनिया नारंग मौजूद थी। उधर, पेशेंट का इशारा पाकर टीम ने तुरंत सेंटर में रेड कर दी। पेशेंट ने बताया कि उसका अल्ट्रासाउंड किया गया है। डॉक्टर ने कहा कि जमुना प्रसाद लड़का या लड़की का खुलासा करेगा।

टीम ने मौके से ही जमुना प्रसाद को पकड़ लिया। इसके बाद मंजू और हर्षप्रीत भी पकड़ लिए गए। इन तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपित डॉ. दिव्या सक्सेना व डॉ. सोनिया नारंग मुख्य आरोपित हैं। हर्षप्रीत, डॉ. दिव्या का परिचित है। वहीं जमुना प्रसाद एलटी है। इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है, कब से यह काम चल रहा है आदि जांच के विषय हैं। पीएनडीटी नोडल आफिसर डॉ. ममता ने बताया कि भ्रूण लिंग जांच पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। एक और मामले का खुलासा किया है। इस मामले में तीन लोग पकड़ कर पुलिस के हवाले किए गए हैं। मुख्य आरोपितांे के नाम भी दिल्ली प्रशासन को दे दिए गए हैं। आगे की कार्रवाई उन्हीं को करनी है।


Tags

Next Story