सोनीपत : निजी अस्पताल के शौचालय में मिला भ्रूण, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

सोनीपत : निजी अस्पताल के शौचालय में मिला भ्रूण, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
X
शौचालय की सीट बंद हो गई थी। सीट खोलने के लिए जब स्वीपर ने अंदर हाथ डाला तो उसके अंदर से भ्रूण मिला। भ्रूण करीब 18 से 20 हफ्ते का है।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सांरग रोड स्थित हांडा अस्पताल में जरनल शौचालय में भ्रूण मिला है। स्वीपर ने मामले को लेकर अस्पताल संचालक को अवगत करवाया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गीता भवन चौकी पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जहां पोस्टमार्टम के लिए भ्रूण को शवगृह में रखवाया है। अस्पताल संचालक व पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही है।

सारंग रोड हांडा अस्पताल संचालक राकेश हांडा ने बताया कि रविवार सुबह करीब दस बजे अस्पताल में कार्यरत स्वीपर कर्मवीर ने जरनल शौचालय की सीट को बंद होने की सूचना दी। सीट खोलने के लिए जब उसे हाथ डाला तो उसके अंदर से भ्रूण मिला। मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गीता भवन चौकी पुलिस ने मुआयना किया। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। चिकित्सक ने मिली जानकारी के अनुसार भ्रूण करीब 18 से 20 हफ्ते का है। अस्पताल संचालक परिसर में लगे सीसीटीवी को खंगाल रहे हैं।

Tags

Next Story