हिसार : स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय की सीवर लाइन में फंसा मिला भ्रूण

हिसार : स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय की सीवर लाइन में फंसा मिला भ्रूण
X
फिलहाल ये पता नहीं लग रहा है कि भ्रूण कितने महीने का है और मेल है या फीमेल। फिलहाल पुलिस ने एरिया की गर्भवती महिलाओं का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है।

हिसार। जिले के अग्रोहा खंड के कालजा गांव के स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय में भ्रूण मिला है। भ्रूण टॉयलेट की सीवर लाइन में फंसा हुआ था, जिस कारण सीवर पाइप बंद हो गया। साफ करवाया तो उसमें से भ्रूण मिला। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ. संजीव ने अग्रोहा पुलिस को शिकायत दी है। बताया जाता है कि काजला के स्वास्थ्य केंद्र में चार दिन से टायलेट रूका हुआ था। स्वीपर सुरेंद्र से टायलेट खुलवाया तो उसमें अविकसित भ्रूण मिला। टायलेट 27 जुलाई को खुलवाया था।

यह दो तीन-दिन से रूका हुआ था। पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कालेज भिजवाया है। अग्रोहा थाना पुलिस ने पीएचसी इंचार्ज डॉ. संजीव की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल ये पता नहीं लग रहा है कि भ्रूण कितने महीने का है और मेल है या फीमेल। फिलहाल पुलिस ने एरिया की गर्भवती महिलाओं का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है।


Tags

Next Story