बाइक व ट्रक की भयंकर टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग, बाइक सवार की जलकर मौत

हरिभूमि न्यूज, चरखी दादरी
झज्जर दादरी रोड पर मोर वाला गांव के समीप बाइक व ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद बाइक में आग लग गई तथा चालक की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी सामान अस्पताल पहुंचाया।
गांव झींझर निवासी राजेश दादरी तौय रिलायंस कंपनी में काम करता था। बीती देर रात अपने एक परिचित की बाइक लेकर गांव आ रहा था। जब वह मोरवाला गांव के समीप पहुंचा तो ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद बाइक ट्रक के नीचे घुस गई तथा आग लग गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल राजेश को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला तथा जलकर मौत हो गई। ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। राहगीरों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया लेकिन वाहनों में तेजी से आग फैलती गई।सूचना के बाद पुलिस व दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने राजेश के शव को कब्जे में लेकर दादरी सामान अस्पताल में पहुंचाया।
मृतक राजेश के परिजनों ने बताया कि वह सप्ताह भर में घर आता था। शुक्रवार दिन में अपने फोन पर घर आने की बात कही थी। ड्यूटी पर देरी होने के कारण उसने अपने परिचित की बाइक मांगकर घर के लिए निकला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
धू-धू कर जलते दोनों वाहन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS