सोनीपत : बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के फेस 2 में फैक्ट्री में लगी भयंकर आग

सोनीपत : बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के फेस 2 में फैक्ट्री में लगी भयंकर आग
X
आग की लपटें इतनी तेज है कि कंपनी के पिछली साइड में बनी दूसरी फैक्ट्री अरोड़ा ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड में भी आग लग गई है। आग बुझाने में गन्नौर दमकल केंद्र की गाड़ियां लगी है।

सोनीपत : गन्नौर क्षेत्र में बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित पेपर कैरी बैग बनाने वाली फैक्टरी में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद फैक्ट्री कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि आग की लपटों ने साथ दूसरी कपड़े की फैक्टरी को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद गन्नौर, सोनीपत, राई, कुंडली से दमकल विभाग की करीब 8 गाडि़यों को बुलाया गया। दमकल गाडि़यों ने फैक्टरियों में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग से फैक्ट्री मालिकों को भारी नुकसान हुआ है। आग से फैक्ट्री का भवन क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें रखी मशीन व अन्य सामान भी जल कर राख हो गया। फैक्ट्री मालिक आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं।

बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित 664 नंबर केके पेपर प्रोडक्ट्स फैक्टरी में गुरुवार सुबह 5 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते फैक्ट्री में आग काफी फैल गई। इस पर घटना के समय फैक्ट्री के अंदर कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से बाहर निकाल लिया गया। इस बीच आग लपटों ने साथ लगती 679 नंबर अरोड़ा ओवरसीज कपड़ा फैक्टरी को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिस वजह इस फैक्ट्री में भी मशीनें व कपड़े पूरी तरह से जल कर राख हो गई। फैक्ट्री मालिकों ने आगजनी की सूचना कंट्रोल रूम में दी। कंट्रोल रूम से सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की अलग अलग टीम मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने फैक्ट्री में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। फैक्ट्री मालिकों के अनुसारा आगजनी से उन्हें करोड़ों रूपयों का नुकसान हुआ है।

फैक्ट्री का अधिकतर एरिया कवर, आग बुझाने में हुई परेशानी

आग की चपेट में आई दोनों फैक्टरियों में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फैक्टरियों का अधिकतर एरिया कवर्ड किया गया था। जिससे दमकल कमियों को आग बुझाने के लिए साथ लगती फैक्ट्री के अंदर जाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। नियमानुसार फैक्ट्री का 30-35 प्रतिशत हिस्सा खुला होना अनिवार्य है, ताकि आपातकाल में किसी तरह की परेशानी न हो। वहीं बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में अधिकतर फैक्ट्रियां इस नियम को ताक पर रख कर बनाई गई हैं। जिस वजह से आगजनी जैसी घटना होने पर स्थिती पर काबू पाने में काफी समस्या होती है। अधिकारी भी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Tags

Next Story