निकाय चुनाव में झगड़ा : गन्नौर में मतदान केंद्र के बाहर दो गुटों में मारपीट, तीन लोग घायल

निकाय चुनाव में झगड़ा : गन्नौर में मतदान केंद्र के बाहर दो गुटों में मारपीट, तीन लोग घायल
X
सूचना पर मौके पर पहुंची थाना गन्नौर पुलिस की टीम कार्रवाई में जुटी। वहीं जिला उपायुक्त ने बताया कहीं से भी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है ।

गन्नौर ( सोनीतप)

नगरपालिका चुनाव में शिवालिक पब्लिक स्कूल में बने मतदान केन्द्र के बाहर वार्ड 1 से पार्षद पद के दो गुटो के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में पार्षद पद उम्मीदवार सचिन के भाई अजय कोच को सिर में चोट आई। जब कि दूसरे गुट से पार्षद पद के उम्मीदवार जयपाल का भाई व उसके भतीजे की पत्नी को सिर में चोट आई। जानकारी अनुसार जैसे ही झगड़ा होने की सूचना डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को लगी तो उन्होंने बीच- बचाव कर उन्हें अलग करके मतदान केन्द्र से दूर भेजा। घायलों को दोनो के परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में लेकर गए।

जहां दोनोa पार्टियों ने घायलों का मेडीकल करवाया और पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में घायल अजय कोच ने बताया कि उनका चुनाव बेहतर चल रहा है। इस बार उम्मीद है कि वे चुनाव जीत जाएंगे। वे मतदान केन्द्र के बाहर खड़े थे कि अचानक दूसरे गुट के कई सदस्य आए और उनके ऊपर ईटों से हमला बोल दिया। हमले में वे घायल हो गए। वहीं दूसरे गुट के उम्मीदवार जयपाल के घायल परिजन महिला एवं पुरूष का आरोप है कि वे उनका चुनाव का माहौल बिगाडऩा चाहते थे। कोच के साथ आए युवाओं ने उसके परिजन पर हमला बोला तो उन्होंने भागकर बीच- बचाव कराया है अन्यथा वे उन्हें जान से भी मार देते। दोनो गुटों ने गांधी नगर स्थित पुलिस चौकी में शिकायत दी है।

झगड़े के बाद दुरियां बना गए पांडाल में बैठे मतदाता

झगड़े से पूर्व दोनो पार्टियों के पांडाल में बैठे मतदाता बैठे हुए थे। जब झगड़ा हुआ तो दोनों के पांडाल में मतदाता उठकर चले गए। काफी समय बाद मतदाताओं का जब पता चला कि मामला शांत हो गया है। उसके बाद पांडाल में मतदाता आने शुरू हुए और लड़ाई- झगड़े का कारण पूछा।

वहीं जिला उपायुक्त ललित सिवाच ने पुलिस अधीक्षक सोनीपत हिमांशु गर्ग व अन्य अधिकारियों के साथ कुंडली ,गन्नौर के मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदान का जायजा लिया । जिला उपायुक्त ललित सिवाच ने पत्रकारों के साथ बात करते हुए बताया कि उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ कुंडली ,गन्नौर नगर पालिका क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा किया । उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रूप से चला हुआ है प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी इंतजाम कर रखे हैं। जिला उपायुक्त ने बताया कहीं से भी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है।


बता दें कि सोनीपत जिजे की गोहाना नगर परिषद तथा गन्नौर व कुण्डली नगर पालिका चुनाव के लिए कुल मिलाकर 102 बूथ बनाए गए हैं। जहां पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए है। पुलिस प्रशासन द्वारा निकाय चुनाव के लिए कुल 935 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Tags

Next Story