गेहूं के बीज की खरीद को लेकर लगी लंबी कतार, किसान परेशान

गेहूं के बीज की खरीद को लेकर लगी लंबी कतार, किसान परेशान
X
सरकारी दरों पर गेहूं खरीदने के लिए आजकल शहर के किसान बीज बिक्री केंद्र पर लंबी लाइनों में लगे हुए है। गेहूं का बीज खरीदने के लिए किसानों के बीच मारामारी देखने को मिल रही है।

Jhajjar : अपने खेतों में गेहूं की बिजाई को लेकर किसानों द्वारा तैयारियां की जा रही है। ऐसे में सरकारी दरों पर गेहूं खरीदने के लिए आजकल शहर के किसान बीज बिक्री केंद्र पर लंबी लाइनों में लगे हुए है। गेहूं का बीज खरीदने के लिए किसानों के बीच मारामारी देखने को मिल रही है। बिक्री केंद्र अधिकारी भी किसानों की सहूलियत के लिए निर्धारित समय सीमा से बाद तक भी बीज वितरित करने में जुटे हैं।

बिक्री केंद्र पर गेहूं की विभिन्न किस्में उपलब्ध है जिनमें 303, 222, 187 व 3086 शामिल हैं। मंगलवार को भी देर शाम तक किसानों को बीज वितरित किया गया। तलाव गांव निवासी किसान योगेश ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से गेहूं का बीज खरीदने के लिए लाइन में लग रहा है। सोमवार को जब उसका नंबर आया, तब तक बीज खत्म हो चुका था। आज भी मिलेगा या नहीं, इस बारे कुछ कहा नहीं जा सकता। उसने बताया कि वह तीन बैग खरीदने पहुंचा है। बिजेंद्र बिरधाना ने बताया कि उन्हें चार दिनों की मशक्कत के बाद आज गेहूं का बीज मिला है। गिरावड़ के मंदीप ने बताया कि उसे गेहूं के बीज के तीस बैगों की जरुरत थी, बड़ी मुश्किल के बाद आज मिल पाए हैं।

किसानों को बीज उपलब्ध करवाने का कर रहे प्रयास

हरियाणा बीज विकास निगम प्रभारी राकेश ने बताया कि उनके पास गेहूं की विभिन्न किस्मों का 2600 क्विंटल बीज पहुंचा था। वे लगातार किसानों को बीज उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटे हैं। अभी तक 2300 क्विंटल गेहूं का बीज विक्रय किया जा चुका है। सबसे अधिक 303 किस्म गेहूं बीज की मांग है। इसके बाद 3086 की मांग है। किसानों को सहजता से बीज उपलब्ध हो सके, इसके लिए कर्मचारी देर शाम तक बीज वितरण कार्य में लगे हैं।

यह भी पढ़ें - Kaithal : दुष्कर्मी को 10 साल की कैद, 30 हजार लगाया जुर्माना

Tags

Next Story