शेरगढ़ में दो पक्षों के बीच मारपीट, घायल महिला की मौत

शेरगढ़ में दो पक्षों के बीच मारपीट, घायल महिला की मौत
X
रामनवमी के दिन शेरगढ़ गांव के बस स्टैंड (bus stand) पर गांव की ही सुखजीत कौर पत्नी बीरा सिंह व अबूबशहर निवासी साहब पुत्र हजारी राम का हरजिंद्र व कुलविंद्र के साथ झगड़ा हो गया।

हरिभूमि न्यूज. डबवाली। निकटवर्ती गांव शेरगढ़ के बस स्टैंड (bus stand) पर रविवार को दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान एक महिला की अधिक चोट के चलते मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। डबवाली सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनवमी के दिन शेरगढ़ गांव के बस स्टैंड पर गांव की ही सुखजीत कौर पत्नी बीरा सिंह व अबूबशहर निवासी साहब पुत्र हजारी राम का हरजिंद्र व कुलविंद्र के साथ झगड़ा (Fight) हो गया। किसी बात को लेकर हुए झगड़े में सुखजीत कौर के सिर में चोट लग गई, वहीं साहब को चोटें आईं।

परिजनों ने सुखजीत कौर को डबवाली के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया जहां गंभीर हालत के चलते उसे पहले सिरसा और बाद में रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सुखजीत कौर की मौत हो गई।

पुलिस ने इस संबंध में दोनों सगे भाइयों हरजिंद्र व कुलविंद्र पुत्र मंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि अबूबशहर निवासी साहब के भी गुम चोटें लगी हैं और उसका सिरसा के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Tags

Next Story