हरियाणा में GST फाइल करना अब हुआ आसान, डिप्टी सीएम ने की मॉडल-2 की शुरुआत

चंडीगढ़। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आबकारी एवं कराधान विभाग को भविष्य में आधुनिक तकनीक से अपडेट रखा जाएगा जिससे न केवल जीएसटी से प्राप्त राजस्व में वृद्धि होगी बल्कि टैक्स देने वाले लोगों को भी बेहतर सेवाएं दी जा सकेंगी। डिप्टी सीएम (आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रभार) ने यह बात चंडीगढ़ में जीएसटी के 'मॉडल-2' कार्यान्वयन की नई प्रणाली का उद्घाटन करने के बाद कही। उन्होंने इस मॉडल को तैयार करने वाली आईटी टीम व अधिकारियों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, आयुक्त श्री शेखर विद्यार्थी एवं विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री ने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के 'जीएसटी मॉडल-1' को बदलकर 'मॉडल-2' की नई प्रणाली में परिवर्तित करने से विभाग का कामकाज पहले की की तुलना में अब अधिक आधुनिक, तेज और बेहतर डेटा की गुणवत्ता वाला बन गया है। उन्होंने कम समय में अच्छे ढंग से काम करके मॉडल-2 को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान तकनीकी युग में विभाग के साथ-साथ प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारी को भी नई-नई तकनीक से अपडेट रहना पड़ेगा।
व्यापारी वर्ग के हित में अग्रणी हमारी सरकार... GST फ़ाइल करना अब पहले से आसान हुआ। GST का आधुनिक MODEL-2 लांच कर दिया गया है, इससे प्रदेश में कर संचय बढ़ने के साथ साथ व्यापारियों को GST रिटर्न्स फ़ाइल करने में आसानी होगी। pic.twitter.com/qdTrBuqc96
— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 6, 2021
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि टैक्स सुधारों को लागू करने में हरियाणा अग्रणी राज्य रहा है। हमारा राज्य वैट अधिनियम को लागू करने वाला भी पहला राज्य था। नई और बेहतर प्रणालियों को अपनाने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए प्रदेश ने हाल ही में जीएसटी के कार्यान्वयन के 'मॉडल-2' मोड को शुरू करने का निर्णय लिया है। अब नई प्रणाली की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सभी अधिकारी अब 'जीएसटीएन' द्वारा विकसित 'बीओ-वेब पोर्टल' पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आबकारी एवं कराधान विभाग के कंप्यूटर एवं अन्य उपकरणों को आधुनिक तकनीक में बदला जाएगा, इसके पहले ही निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने अधिकारियों को बेहतरीन सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर सिस्टम मुहैया कराएंगे तभी हम टैक्सपेयर को बेहतर सेवाएं दे पाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS