पेराई सत्र : सोनीपत शुगर मिल में हुआ फाइनल ट्रायल, परिसर में सुरक्षा के लिए लगाए 32 कैमरे, 40 सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
शहर के कामी सड़क मार्ग स्थित सहकारिता शुगर मिल में प्रबंधन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रबंधन की तरफ से परिसर में सुरक्षा को लेकर 32 सीसीटीवी कैमरें स्थपित किए गए हैं। वहीं मिल प्रबंधन ने 40 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। पेराई सत्र को शुरू करने के लिए प्रबंधन ने शनिवार को फाइनल ट्रायल लिया। प्रबंधन ने टरबाइन से लेकर बॉयलर तक सभी मशीनों को चलाकर देखा गया। इसके अतिरिक्त गन्ना तोल के लिए मिल में स्थापित तीन काटों को भी सैट किया गया। मिल पहले ही किसानों को 10 नवम्बर के लिए 15 हजार क्विंटल गन्ने की पर्ची जारी कर चुका हैं। जिले में मिल प्रबंधन की तरफ से स्थपित छह सेंटरों पर अगले दिन ही गन्ने की खरीद शुरू हो जायेगी।
बता दें कि वर्ष 2020-21 के पेराई सत्र की शुरूआत दस नंवबर को सहकारिता मंत्री द्वारा की जायेगी। गत वर्ष की भांति इस वर्ष पेराई सत्र दस दिन पहले शुरू होने जा रहा हैं। शुगर मिल के क्षेत्र के अंतर्गत अधिक गन्ने की बिजाई किसानों द्वारा की गई है। परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रबंधन की तरफ से किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर मिल में 14 साल से सिक्योरियटी का जिम्मा संभाल रहे बलबीर सिंह महला के हाथों में सौंपी गई हैं। प्रबंधन की तरफ से परिसर में 32 कैमरे स्थपित किए गए हैं। जिससे मिल के हर कोने में तीसरी आंख से नजर रखी जायेगी। किसानों के लिए मिल प्रबंधन की तरफ से महज 10 रुपये में दाल-रोटी मुहैया करवाने के लिए अटल कैटीन की शुरूआत की थी।
सब सेंटरों पर 11 नंवबर को होगी गन्ने की खरीद
पेराई सत्र के दौरान मिल प्रशासन ने किसानों को राहत देने के लिए मिल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में खरीद केन्द्र भी स्थापित किए है। जिसके अंतर्गत बेगा, घसौली, भैंसवाल, भटगांव, सिसाना सहित 6 केन्द्र बनाएं गए हैं। उक्त खरीद केन्द्रों पर किसानों के गन्ने की खरीद 11 नवम्बर से शुरू हो जाएगी। इसके लिए रविवार को सोनीपत शूगर मिल द्वारा किसानों को पर्ची भी जारी की जाएगी। उक्त केन्द्रों के स्थापित होने से आसपास के क्षेत्र में गन्ना उत्पादक किसानों को सोनीपत शूगर मिल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, बल्कि ऐसे किसान नजदीकी खरीद केन्द्र पर ही अपना गन्ना डाल पाएंगे। इसके बाद ट्रकों के माध्यम से उक्त खरीद केन्द्रों से गन्ना पेराई के लिए सोनीपत शूगर मिल में लाया जाएगा। सोनीपत शूगर मिल ने इस बार किसानों के साथ 36 लाख क्विंटल गन्ने की बॉडिंग की हैं।
मिल में 40 सुरक्षा कर्मी व 32 सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर
पेराई सत्र के दौरान सोनीपत शुगर मिल में सुरक्षा को लेकर भी मिल प्रशासन द्वारा कारगर कदम उठाए गए है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे शुगर मिल परिसर में 32 कैमरे इंस्ट्रॉल किए गए है। इसके अतिरिक्त 40 सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती सोनीपत शूगर मिल में की गई है। सुरक्षाकर्मियों को दो शिफ्ट में तैनात किया गया है। सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे बलबीर सिंह ने बताया कि मिल परिसर में कई बार किसान अपने गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़कर घर चले जाते हैं या फिर नम्बर आने तक अन्य स्थान पर चले जाते हैं। ऐसे में असामाजिक तत्व किसानों के ट्रैक्टर से सामान को चोरी कर लेते है। चोरी की घटनाओं को कंट्रोल करने व मिल में चल रही गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शिफ्टों में सुरक्षा कर्मी की डयूटी लगाई जाती हैं। - बलबीर सिंह महला, मिल सुरक्षा अधिकारी।
मिल का पेराई सत्र दस नवंबर को सहकारिता मंत्री करेगें। अगले दिन ही जिले में स्थपित छह सब सेंटरों पर गन्ने की खरीद शुरू हो जायेगी। गन्ना उत्पादकों के लिए हरसंभव कदम उठाएं जा रहे हैं। सुरक्षा को लेकर मिल प्रबंधन की तरफ से सुरक्षा के कदम उठाएं गए हैं।- जितेंद्र जोशी, एमडी शुगर मिल।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS