Sonipat News : आखिरकार परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण पर गए डीईओ, पांच नकलची पकड़े

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं हर साल नकल के चलते विवादों में रहती हैं। इस बार भी नकल को रोकने के बोर्ड के इंतजाम अधूरे दिखाई रहे हैं। विशेषतौर पर सोनीपत जिले में नकल को रोकने के लिए इंतजाम बिल्कुल ही फेल साबित हो रहे हैं। इसकी एक बड़ी वजह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की निष्क्रियता को ठहराया जा रहा था। लगातार उठ रहे सवालों के इसी बीच शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने अपनी टीम के साथ पांच परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नकल करते हुए 5 नकलची पकड़े और पुलिस के हवाले किए गए।
वहीं, इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी की जांच भी की गई। दूसरी ओर बोर्ड की फ्लाइंग टीम ने भी सोनीपत जिले में शनिवार को कार्रवाई करते हुए जुआं गांव स्थित परीक्षा केंद्र से 3 नकलचियों को पकड़ा। इस केंद्र के पर्यवेक्षक को रिलीव कर दिया गया। शनिवार को बोर्ड की 12वीं कक्षा के हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ।
जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया के नेतृत्व में कार्यालय की एक टीम ने जिले के पांच परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम सोनीपत शहर स्थित जीवीएम स्कूल, आर्य गर्ल्स स्कूल, भदाना, नाहरा और बैयांपुर के स्कूलों में निरीक्षण के लिए पहुंची। इस दौरान इस टीम ने जीवीएम स्कूल में 3, आर्य गर्ल्स में 1, नाहरा में 1 नकलची को काबू किया। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर टीम ने सीसीटीवी की जांच भी की। वहीं, अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी जांच की गई। दूसरी ओर बोर्ड की फ्लाइंग टीम ने जुआं स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान बोर्ड की टीम को 3 नकलची मिले, जिस पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। इस परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक को भी कार्यभार मुक्त कर दिया गया है।
अब तक 4 केंद्रों की परीक्षाएं रद्द
जब से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुई हैं। तभी से आए दिन नकल के मामले सामने आ रहे हैं। दोनों कक्षाओं के मुख्य विषयों की 1-2 परीक्षाएं ही हुई हैं, फिर भी चार परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं। इन चारों परीक्षा केंद्रों को स्थानांतरित किया जा चुका है। इन चार परीक्षा केंद्रों में जागसी, ताजपुर, महमूदपुर, बैंयापुर-लहराड़ा के परीक्षा केंद्र शामिल हैं। वहीं, परीक्षाओं में अब तक नकल के 30 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर कई सवाल
बोर्ड परीक्षाओं के प्रारंभिक चरण में ही जिस तरह से नकल के ताबड़-तोड़ मामले सामने आ रहे हैं, उसकी वजह से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और उसकी निष्क्रियता को लेकर सवाल उठने लगे थे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन खुद दो बार टीम बनाकर विभिन्न परीक्षा केंद्रों की जांच कर गए थे। लगातार परीक्षा में नकल के मामले सामने आ रहे थे। इसके बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से कोई खास कार्रवाई नहीं किया जाना, कई तरह के सवाल पैदा कर रहा था। हालांकि शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने खुद औचक निरीक्षण कर इन सवालों पर कुछ हद तक विराम लगाया है। लेकिन जिस तरह से नकल के मामले सामने आ रहे हैं, उसे ध्यान में रखें, तो आने वाली परीक्षाओं का शांतिपूर्वक संचालन मुश्किल ही दिखाई दे रहा है।
भदाना, जीवीएम स्कूल, आर्य गर्ल्स, नाहरा और बैयांपुर स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी चैक किया गया। नकल के भी 5 पर्चे बनाए गए हैं। परीक्षा को लेकर गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी तरह की कमी मिलने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी। - नवीन गुलिया, डीईओ, सोनीपत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS