सोनीपत नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक, 7 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मिली मंजूरी

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत। राठधना गांव स्थित गौशाला को नगर निगम के अधीन आने में अभी और भी समय लग सकता है। क्योंकि नगर निगम के अधीन इस गौशाला को लाने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया गया है। वहीं कुमासपुर नंदीशाला में शेट लगाने व सीसीटीवी लगाने के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया गया है। मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में हुई वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक हुई। बैठक में राठधना गोशाला में चारे, सफाई व अन्य व्यवस्था शुरू करने के लिए एजेंडे में राशि तय नहीं की गई थी। इसी वजह से समिति के फैसले के लिए गोशाला को निगम के अधीन लाने का प्रस्ताव सिरे नहीं चढ़ पाया। वहीं बैठक में 6.99 करोड़ रुपये से होने वाले विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। इस बैठक की अध्यक्षता मेयर निखिल मदान ने की।
मेयर निखिल मदान ने बताया कि निगम की ओर से संचालित कुमासपुर नंदीशाला में शेड स्थापित करने व सीसीटीवी लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस दौरान 2 करोड़ 34 लाख रुपये से गोवंशों के लिए शेड लगाए जाएंगे, जिससे और अधिक गोवंशों को आश्रय मिलेगा। मेयर निखिल मदान ने बताया कि निगम क्षेत्र के विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाएगा। जल्द ही टेंडर लगाकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इस दौरान निगम आयुक्त विश्राम मीणा, कमेटी के सह सदस्य एवं निगम पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, उप निगम आयुक्त हरदीप सिंह, राजेन्द्र चुघ, संजय कुमार, कार्यकारी अभियंता पंकज सैनी, एसडीओ नरेंद्र, एसडीओ सोमबीर सहित सभी संबंधित निगम अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
31 पार्कों का सौंदर्यकरण होगा
शहर के लोगों की सुविधा को देखते हुए सेक्टर-15 में 31 पार्कों के सौंदर्यकरण के लेकर 2.49 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई। मास्टिक पद्धति से ओल्ड डीसी रोड की मरम्मत के लिए 67 लाख 70 हजार रुपये खर्च करने के बजट को सहमति दी गई। सड़क के बनने से शहर के लोगों को राहत मिल सकेगी। देवडू में ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए 95 लाख 56 रुपये से पार्क के निर्माण को हरी झंडी दी गई। साथ ही तिरंगा चौक पर बने शमशान घाट में शेड व टाइलें लगाने के लिए 51.87 लाख रुपये के बजट को मंजूरी दी।
ये भी पढ़ें : सरकारी खाद केंद्रों चक्कर लगाकर लौट रहे किसान, जरूरत के समय नहीं मिल रहा यूरिया
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS