फसल पंजीकरण में धांधली करने वालों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

फसल पंजीकरण में धांधली करने वालों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
X
यह बात सिरसा उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में फसल खरीद की समीक्षा बैठक को संबोधित करते समय कही।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसी दूसरे की जमीन का पंजीकरण करके फसल बेचने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की जाए और जिला के जिन किसानों ने इस प्रकार की शिकायतें दर्ज करवाई है, उनका जल्द से जल्द निवारण किया जाए।

यह बात उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में फसल खरीद की समीक्षा बैठक को संबोधित करते समय कही। बैठक में एसीयूटी शाश्वत सांगवान, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश, एसडीएम डबवाली अभय सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि सिरसा जिला के पांच किसानों ने अबतक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण से संबंधित शिकायत दर्ज करवाई है। इसके अलावा जिला की प्रत्येक मंडी में फसल खरीद के दौरान अच्छी प्रकार जांच की जाए ताकि किसी दूसरे की जमीन के पंजीकरण पर कोई व्यक्ति फसल न बेच सके।

उपायुक्त ने कहा कि सभी एसडीएम टीम बनाकर मंडियों की जांच करें और जिसकी लापरवाही से अनाज खराब हुआ है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके अलावा मंडी में आने वाले प्रत्येक वाहन का गेटपास सही प्रकार से चैक किया जाए और बाहर से लाकर अनाज बेचने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाए। उपायुक्त ने कहा कि मंडियों में आने वाली धान की वैरायटी को अच्छी प्रकार चैक करके ही खरीदा जाए तथा फसलों के उठान में तेजी लाई जाए।

ये भी पढ़ें- Haryana में गिरफ्तार आईएएस अफसरों पर कार्मिक विभाग ने एसीबी से मांगी आधिकारिक सूचना

Tags

Next Story