सावधान! खुलेआम घूम रहे कोरोना मरीजों के खिलाफ अब दर्ज होगी एफआईआर

सावधान! खुलेआम घूम रहे कोरोना मरीजों के खिलाफ अब दर्ज होगी एफआईआर
X
स्वास्थ्य अधिकारी (Health officer) इन लापरवाह मरीजों की वजह से बेहद परेशान है। शुरूआत में ऐसे कुछ मरीजों (Patients) के खिलाफ केस भी दर्ज करवाए गए थे। अब फिर वही नौबत आ रही है।

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के खुलेआम घूमने बीमारी लगातार विस्तार ले रही है। स्वास्थ्य अधिकारी इन लापरवाह मरीजों की वजह से बेहद परेशान है। शुरूआत में ऐसे कुछ मरीजों के खिलाफ केस भी दर्ज करवाए गए थे। अब फिर वही नौबत आ रही है। सीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह ने लगातार शिकायतें मिलने के बाद अब खुलेआम बाहर घुमने वाले मरीजों खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

दरअसल कोरोना के दोबारा रफ्तार पकड़ने के बाद अब रोज 100 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। होम क्वारंटीन की सुविधा के बावजूद इनमें से कई मरीज स्वास्थ्य विभाग के आदेशों की पालना नहीं कर रहे हैं। होम क्वारंटीन की बजाय ये मरीज खुलेआम ही बाहर घूम रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से अधिकारियों के पास इन मरीजों की शिकायतें पहुंच रही हैं। इसी वजह से अब अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं। सीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह ने कहा कि ऐसे मरीजों के खिलाफ केस दर्ज करवाए जाएंगे। पहले भी ऐसे कई मरीजों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उनके मामले अभी अदालतों में विचाराधीन हैं।

शुक्रवार को कोरोना के 127 नए केसों के सामने आने के बाद अब कुल मरीजों की संख्या 14343 हो गई है। राहत की बात है कि 94 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चाार्ज भी किया गया है। इसी वजह से ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 12953 हो गई है। अब तक 161 मरीज बीमारी के कारण दम तोड़ चुके हैं। हालांकि पिछले तीन दिन से किसी मरीज को बीमारी के कारण जान नहीं गंवानी पड़ी।

Tags

Next Story