पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग, शाहरुख की हालत गंभीर

घरौंडा ( करनाल )
घरौंडा में नगला चौक के पास स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में बारूद और कैमिकल का मिश्रण बनाते समय जबरदस्त विस्फोट हो गया। इस दौरान मिक्सिंग यूनिट में काम कर रहा एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। बारूद में हुआ विस्फोट इतना जोरदार था कि पैकिंग यूनिट की छत पूरी तरह ध्वस्त हो गई। घायल कर्मचारी को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। पुलिस और फोरेंसिक जांच टीम ने जांच शुरू कर दी है।
करनाल मेरठ रोड पर बनी पटाखा फैक्ट्री सचदेवा फायर वक्र्स में सोमवार सुबह जोरदार विस्फोट हो गया। बारूद में हुए विस्फोट के बाद फैक्ट्री की मिक्सिंग और पैकिंग यूनिट संख्या सात में आग लग गई। फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद वहां काम कर रहे करीब दो दर्जन कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने फैक्ट्री में लगी आग को बुझाया। हादसे के वक्त यूपी के मेरठ जिले का 23 वर्षीय शाहरुख़ पटाखों में इस्तेमाल होने वाले बारूद और कैमिकल के मिश्रण को तैयार कर रहा था। विस्फोट और आग से शाहरुख बुरी तरह घायल हो गया। उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। फैक्ट्री कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती शाहरुख़ की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच की शुरू
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट और आगजनी से डरे सहमे सभी कर्मचारी फैक्ट्री से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त फैक्ट्री में करीब 25 कर्मचारी काम कर रहे थे। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद फैक्ट्री पहुंचे मंगलोरा चौकी इंचार्ज सतपाल सिंह ने घायल कर्मचारी को अस्तपाल में भर्ती करवाया। पुलिस ने फोरेंसिक जांच टीम की मदद से फैक्ट्री में हुए विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS