बहल के 132 केवी पावर हाउस में लगी आग, कई गांवों की बिजली गुल

हरिभूमि न्यूज : भिवानी (बहल)
गांव ढाणी केहरा में अचानक बिजली की लाइन में हुए फाल्ट से बहल स्थित 132 केवी पावर हाउस में आग लग गई। आग से पावर हाउस में पांच वीसीबी जल गई। जिसके चलते इलाके की लाइट पूरी तरह से गायब हो चुकी। बाद में अग्निशमन के दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया और पीछे से बिजली की सप्लाई कटवाई। तब जाकर आग की लपटें शांत हुई। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल पाया है कि पावर हाउस में कितना नुकसान हुआ है,लेकिन समाचार लिखे जाने तक बिजली की सप्लाई बहाल नहीं हो पाई थी। कर्मचारियों ने वीसीबी को बदलने में जुटे थे।
जानकारी के अनुसार सुबह सवा आठ बजे अचानक गांव ढाणी केहरा में बिजली की लाइन में शार्ट.शर्किट हो गया। जिसकी वजह से बहल स्थित पावर हाउस में वीसीबी केबिन में अचानक धूंआ उठने लगा। कर्मचारी ने बिजली की लाइन काटने का प्रयास किया,लेकिन एकदम आग की लपटे निकलने लगी। बड़ी मुश्किल से ऑपरेटर बाहर निकल पाया। उसके बाद तेज धमाके के साथ बिजली गायब हो गई। पूरा केबिन आग की लपटों व धूंऐ से भर गया। वहां पर तैनात कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों से आग को बुझाने का प्रयास किया,लेकिन बात नहीं बनी। ऑपरेटर ने तत्काल आला अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन का दस्ता मौके पर बुलाया और दस्ते ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में आग से पांच वीसीबी जली हुई नजर आई। केबल भी पूरी तरह से जल गई।
पावर हाउस में आग लगने के बाद इलाके के करीब 13 गांवों की बिजली की सप्लाई कट गई। साथ ही गांव ढाणी केहरा में बिजली की लाइन भी पूरी तरह से डैमेज हो गई। पहले बिजली की लाइन को दुरुस्त करना होगा। इसी दौरान पावर हाउस में लगी वीसीबी को बदलना पड़ेगा। उसके बाद ही इलाके में बिजली की सप्लाई चालू हो पाएगी। सूचना मिलते ही विद्युत निगम के तकनीकी कर्मचारी व अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कर्मचारी जली हुई वीसीबी को बदलने में जुट गए। उक्तपावर हाउस से 8 गांव, बीआरसीएम शिक्षण संस्थान, आयल मिल, बहल ग्रामीण इलाके में बिजली की सप्लाई पूरी तरह से बंद है।
पानी की सप्लाई बाधित
सुबह सवेरे बिजली की लाइन व पावर हाउस में फाल्ट होने की वजह से इलाके में पीने के पानी की सप्लाई पूरी तरह से बाधित हो गई। चूंकि उस वक्त पानी की सप्लाई चल रही थी। बिजली के कट लगने के बाद इलाके के अनेक गांवों में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई। जो गांव उक्त पावर हाउस से जुड़े है उन गांवों में पीने के पानी की समस्या बन गई है।
क्या कहते है अधिकारी
पावर हाउस में तैनात कनिष्ठ अभियंता धर्मबीर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह सवा आठ बजे के आसपास गांव ढाणी केहरा में बिजली की लाइन में फाल्ट हो गया। जिसकी वजह से पावर हाउस में आग लग गई। गनीमत यह रही कि आग से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। आग से वीसीबी जल गई। फिलहाल बिजली को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर पावर हाउस चालू नहीं हो पाया तो गांव गोपालवास या नूनसर पावर हाउस से जोड़कर लाइनों को चलाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS