हिसार में दो मंजिला गारमेंट्स शोरूम में लगी भीषण आग

हिसार : राजगुरु मार्केट में बुधवार के तड़के एक गारमेंट्स के शोरूम में में भीषण आग लग गई। दो मंजिला शोरूम में लाखों का सामान व कपड़े जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई।जिस पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद ऑग पर से काबू पाया। आग बुझाने तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
जानकरी के अनुसार राजगुरु मार्केट में शुभम एंपोरियम के नाम से रेडीमेड कपड़ों की दो मंजिला शोरूम है। शोरूम स्वामी के अनुसार जब वह रात को घर गए तो सब कुछ ठीक-ठाक था सुबह करीब 3:00 बजे के आसपास पड़ोसी का फोन आया कि शोरूम में भीषण आग लगी हुई है। वह तुरंत मौके पर पहुंचे। इससे पहले ही चौकीदार शोरूम से धुआं उठने पर पुलिस के 112 नंबर पर सूचना दे चुका था। जिस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी दुकान मालिक के आने से पहले ही मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई थी।ऐसा अनुमान है कि रात को मौसम में आए बदलाव के बाद शोरूम के अंदर कहीं शॉर्ट सर्किट हुआ है और उससे यह हादसा हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS