खाना बनाते समय घर में लगी आग, झुलसने से चार लोगों की हालत गंभीर

पानीपत। पानीपत रिफाइनरी स्थित कोको पंप के सामने एक मकान में खाना बनाते समय आग लग गई। आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने पुलिस और रिफाइनरी दमकल को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही रिफाइनरी दमकल की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में चार लोग बुरी तरह झुलस गए। जिनको उपचार के लिए रिफाइनरी टाउनशिप अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण पानीपत रेफर कर दिया गया।
पुलिस की जांच में आग में राजेश और अजीत वासी कुताना सहित 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये लोग मकान में खाना बना रहे थे और अचानक सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर में आग किस कारण लगी इसकी जांच की जा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS