गन्नौर में ICICI बैंक में लगी आग, मचा हड़कंप

गन्नौर में ICICI बैंक में लगी आग, मचा हड़कंप
X
इस दौरान कंप्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है।

गन्नौर शहर के देवीलाल चौक स्थित आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की शाखा में आग लग गई। आग लगने की सूचना बैंक कर्मियों ने दमकल विभाग (Fire Department) को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान कंप्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है।

सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ी।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह आईसीआईसीआई बैंक में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बैंक कर्मचारियों बताया कि आग लगने के कारण कंप्यूटर, प्रिंटर व पासबुक ,मेज जल गई हैं। आग पर काबू पा लेने के बाद बैंक कर्मियों और लोगों ने राहत की सांस ली।

बैंक के बाहर मौजूद लोग।

आग के कारण बैंक में कुछ देर कामकाज भी प्रभावित रहा। वहीं प्राथमिक दृष्टि में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बैंक में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग लगने से होने वाले नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Flood in Haryana : आखिर कब तक बाढ़ की विभीषिका का दंश झेलेगा हरियाणा

Tags

Next Story