सिरसा : पुलिस लाइन के माल खाने में लगी आग, 30 गाड़ियां जली

सिरसा : पुलिस लाइन के माल खाने में लगी आग, 30 गाड़ियां जली
X
पुलिस लाइन में माल खाने में करीबन 100 के आसपास गाड़ियां खड़ी थी। शनिवार को अचानक उनमें आग लग गई और इस आग में करीबन 25 से 30 गाड़ियां जल गई।

सिरसा। शनिवार दोपहर को सिरसा की पुलिस लाइन में माल खाने में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई। दोपहर बाद करीब 3:30 बजे के आसपास अचानक गाड़ियां धू-धू कर जलने लगी। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया गया और दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बता दें कि सिरसा में बरनाला रोड के साथ लगती पुलिस लाइन में माल खाने में करीबन 100 के आसपास गाड़ियां खड़ी थी। शनिवार को अचानक उनमें आग लग गई और इस आग में करीबन 25 से 30 गाड़ियां जल गई।

हालांकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बड़ी घटना होने से बचा लिया। फायर विभाग के कर्मचारी जगदीश कुमार ने बताया कि उन्हें पुलिस लाइन से फोन गया था, जिसके बाद 2 गाड़ियां फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग में करीब 25 से 30 गाड़ियां जल गई हैं। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से ही आग लगी है। हालांकि अभी तक घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है या फिर वहां घास व सफेदों के सूखे पड़े पत्तों में कोई बीड़ी या सिगरेट गिरने से यह हादसा हुआ है।

Tags

Next Story