हिसार : सिलेंडर लीक हाेने से पीजी में लगी आग, एक फ्लोर का सारा सामान जलकर राख

हिसार : सिलेंडर लीक हाेने से पीजी में लगी आग, एक फ्लोर का सारा सामान जलकर राख
X
इसी फ्लोर पर छात्रों के रहने के लिए अलग-अलग पार्टीशन बने हुए थे। लकड़ी के पार्टीशन में आग तेजी से फैल गई और सेकंड फ्लोर में भी धुआं उठने लगा।

हिसार में रेलवे रोड पर स्थित गंगा पीजी में रविवार को आग लग गई। आग लगने से फर्स्ट फ्लोर पर रखा सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार गंगा पीजी के फर्स्ट फ्लोर में बनी किचन में सिलेंडर लीक होने की वजह से आग भड़क गई।

इसी फ्लोर पर छात्रों के रहने के लिए अलग-अलग पार्टीशन बने हुए थे। लकड़ी के पार्टीशन में आग तेजी से फैल गई और सेकंड फ्लोर में भी धुआं उठने लगा। पीजी संचालक हितेश के अनुसार आग से हजारों का सामान जलकर राख हो गया है। गनीमत रही कि दमकल विभाग ने की दो गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

Tags

Next Story