झुग्गियों में लगी आग, सिलेंडर फटने से अधेड़ की मौत

गुरुग्राम। सोहना की जावेद कॉलोनी में सोमवार की रात को झुग्गियों में लगी आग में सिलेंडर फटने से अधेड़ की मौत हो गई। आग की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस आग में तीन झुग्गियां जल गई।
दरअसल, सोहना के जावेद कालोनी में काफी झुग्गियां बनी हुई हैं। ख्वाजा नामक व्यक्ति ने अपनी झुग्गी में रात को मोमबती जलाई हुई थी। मोमबती जलने के बाद आग नीचे फैलती चली गई और कुछ ही देर में पूरी झुग्गी को अपनी जद में ले लिया। झुग्गियों में लगी आग में सिलेंडर फटने से आग ने और विकराल रूप ले किया। आग में 55 वर्षीय ख्वाजा नामक व्यक्ति की मौत हो गई। आग फैलने पर आसपास के लोगों ने दमकल विभाग व पुलिस को सूचना दी।
दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस आग में तीन झुग्गियां जल गई। जबकि अन्य झुग्गियों को बचा लिया गया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक कोलकाता का रहने वाला बताया जा रहा है। वह कागज बीनने का काम करता था। इस मामले में जांच अधिकारी शीशराम ने बताया कि सोमवार की रात को सूचना मिली। पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS