Fire in Jind : टायर फैक्टरी में भड़की आग, लाखों के टायर जले, आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

हरिभूमि न्यूज. जींद
गांव झांझ कलां के निकट टायर से तेल निकालने की फैक्टरी में शनिवार अल सुबह आग भड़क उठी। फैक्टरी में जलते टायरों का धुआं काफी दूर तक फैल गया। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों रुपये कीमत के पुराने टायर जल कर राख हो चुके थे। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट कारण बताया जा रहा है।
गांव झांझ कलां के निकट जींद-पटियाला नेशनल हाईवे के साथ बनी टायरों से तेल निकालने की फैक्टरी में शनिवार अल सुबह भीषण आग भड़क उठी। जलते हुए टायरों से निकला धुआं काफी दूर तक दिखाई दिया। यहां तक की धुएं से जींद-पटियाला मार्ग भी प्रभावित हुआ। घटना की सूचना पाकर फैक्टरी मालिक तथा सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। शुरुआती तौर पर जींद से चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
आखिरकार सफीदों, पिल्लूखेड़ा, उचाना तथा नरवाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक लगभग 10 लाख रुपये कीमत के पुराने टायर जल कर राख हो चुके थे। फैक्टरी मालिक विनोद ने बताया कि दीपावली की छुट्टियों के कारण लेबर अपने घर गई हुई है। उन्होंने आशंका जताई कि शॉट सर्किट के कारण फैक्टरी में आग लग गई है। जिसमें उन्हें काफी नुकसान हुआ है।
सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला कर आग पर नियंत्रण पा लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS