Diwali : दमकल विभाग अलर्ट, कर्मचारियों की छुट्टियां रद, जानें क्यों

रोहतक : त्योहारों के मद्देनजर दमकल विभाग अलर्ट हो गया है। सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। आगजनी की घटना से निपटने के लिए जिले में इस समय 75 कर्मचारी तैनात हैं। इसके अलावा पांच गाड़ियां और दो बाइक दमकल केंद्र में खड़ी हैं। इनमें से दो गाड़ियां सेक्टर के कार्यालय में हैं। सूचना मिलने पर कर्मचारी मुस्तैदी ने मौके पर पहुंचते हैं और अपनी जान की परवाह किए बगैर आग बुझाते हैं। आग बुझाने से पहले सभी कर्मचारी सेफ्टी किट पहनते हैं। एक गाड़ी के साथ पांच कर्मचारी मौके पर आग बुझाने के लिए जाते हैं।
दीपवाली पर आगजनी की घटनाएं होने की संभावना ज्यादा रहती है। कई बार लोग पटाखे जलाते वक्त अपने आस-पास रखी ज्वलशील वस्तुओं को हटाना भूल जाते हैं और आग लग जाती है। वहीं स्काई शॉट की चिंगारी से भी आगजनी की घटना होने की संभावना होती है। आग लगने पर 101, 112, 01262250487, 01262250488 और 01262250489 नंबरों पर कॉल करें।
बता दें कि जिले में आग बुझाने के लिए सात गाड़ियां हैं। इनमें पांच गाड़ियां बड़ी हैं जिनमें आठ हजार लीटर पानी आता है। वहीं छोटी गाड़ियों में करीब दो हजार लीटर पानी की क्षमता है। इसके अलावा दो बाईक भी दमकल केंद्र के पास हैं। जिस पर दो कर्मचारी बैठकर आग बुझाने जाते हैं। ये अपने साथ पचार लीटर पानी का छोटा टैंक लेकर पहुंचते हैं।
यहां खड़ी हैं गाड़ियां
रोहतक जिले में सात गाड़ियां हैं। इनमें चार गाड़ी सोनीपत रोड स्थित दमकल विभाग के कार्यालय में, दो गाड़ी सेक्टर और एक गाड़ी सांपला में खड़ी है। वहीं रोहतम दमकल विभाग के कार्यक्षेत्र में महम नहीं आता। महम में रोहतक में अलग से एक गाड़ी और 20 कर्मचारी हैं।
लोगाें को कर रहे जागरूक
त्योहारों के मद्देनजर दमकल विभाग और नगर निगम संयुक्त रूप से रोजाना बाजारों में जाकर निरीक्षण कर रहा है। इस दौरान कर्मचारी सभी दुकानदारों से अतिक्रमण न करने की अपील कर रहे हैं। साथ ही सभी को दुकानों में फायर सिलेंडर रखने की बात कही जा रही है और इन सिलेंडरों को चलाने के बारे में जानकारी दी जाएगी। लोग सुरक्षित रहें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS