आग ने बैंक और इंश्योरेंस ऑफिस में मचाई तबाही, आठ लाख रुपये सहित ATM भी जली

हरिभूमि न्यूज : पानीपत
पानीपत में जीटी रोड स्थित किशोर सिनेमा के साथ वाली बिल्डिंग में रविवार को आग लग गई। आग से बिल्डिंग में संचालित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आगे का हिस्सा और नेशनल इंश्योरेंस सर्विस कार्यालय का स्टोर रूम राख हो गया। वहीं सूचना पर पुलिस व दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब डेढ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियाें ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
आग बुझने के बाद पता लगा कि बैंक की एटीएम मशीन और इंश्योरेंस कार्यालय के स्टोर रुम में रखे दस्तावेज जल कर पूरी तरह राख हो गए। वहीं बैंक की ओर से घटनास्थल पर आए पवन व इंश्योरेंस कार्यालय की ओर से आए रवि शर्मा ने बताया कि अभी आगजनी में हुए नुकसान का अंदाजा नहीं लग सका है। आग में क्या नुकसान हुआ इसकी जांच की जाएगी। वर्तमान में बिल्डिंग की हालत ऐसी नहीं है कि उसके अंदर प्रवेश किया जा सके। वहीं दमकलकर्मी रविंद्र ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 5.15 बजे आगजनी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां लालबत्ती स्थित कार्यालय व एक गाड़ी हाली पार्क कार्यालय के पास से तुरंत मौके के लिए दौड़ पड़ीं।
सुबह 6.50 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था। आग लगने का प्राथमिक कारण बिल्डिंग के बाहर लगे ट्रांसफर को माना जा रहा है। क्योंकि राहगीरों के मुताबिक ट्रांसफार्मर में देर रात से ही स्पार्किंग हो रही थी। इसी से आग हाई वोल्टेज तारों में आग लगी और हवा बहने से आग फैल गई। जिसने दोनों जगहों को अपनी चपेट में ले लिया। इधर, एटीएम में करीब आठ लाख रूपये रखे होने की संभावना जताई जा रही है। मशीन की आग में जली हालत को देख कर नहीं लगता की इसके अंदर रखी रकम सुरक्षित होगी। वहीं बैंक अधिकारी आग की तबिश ठंडी होने पर एटीएम की जांच करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS