सोनीपत में बड़ा हादसा : बैरिकेड से टकराई कार में लगी आग, एमबीबीएस के तीन छात्र जिंदा जले, तीन गंभीर

हरिभूमि न्यूज़ सोनीपत
नेशनल हाईवे (एनएच) 334 बी पर राई के पास तेज रफ्तार कार में बैरिकेड से टकराकर लगी आग से एमबीबीएस के तीन छात्रों की मौत हो गई और उनके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है।
नारनौल निवासी पुलकित व नरबीर, रेवाड़ी निवासी संदेश, सेक्टर-57 गुरुग्राम निवासी रोहित, रोहतक के गांव खिड़वानी निवासी अंकित, कलानौर निवासी सोमबीर रोहतक पीजीआई में एमबीबीएस के छात्र हैं। बताया जा रहा है कि सभी छह साथी वीरवार सुबह आई-20 कार में सवार होकर रोहतक से हरिद्वार के लिए निकले थे। गांव राई के पास एनएच-334 बी के फ्लाईओवर को को पत्थर के बैरिकेड रखकर बंद किया गया है। नीचे से रास्ता खोला गया है। तडक़े एमबीबीएस छात्रों की कार पत्थर के बैरिकेड से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पत्थर के सहारे कार का पिछले हिस्सा ऊपर उठ गया और कार में आग लग गई। जिससे कार सवार पुलकित, संदेश और रोहित की जलकर मौत हो गई।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल अंकित, सोमबीर व नरबीर को सामान्य अस्पताल में पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। राई थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसे की सूचना के बाद पोस्टमार्टम हाउस सोनीपत पहुंचे परिचित।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS