Sirsa में बच्चों के कपड़ों के शोरूम में लगी आग

सिरसा। बृहस्पतिवार तड़के सिरसा(Sirsa) के सबसे व्यस्ततम रोड़ी बाजार की गली फैशन वाली में बच्चों के कपड़ों के शोरूम (Clothing showroom) में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही दुकान में पड़ा सामान जलकर राख हो गया। वहीं शोरूम संचालक के मुताबिक सामान जलने से उसको लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह पड़ोसियों ने दुकान में धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना दुकान संचालक को दी। जब वह पहुंचा तो शोरूम में भयंकर आग लगी हुई थी। वहीं घटना की जानकारी उसने दमकल विभाग को भी दी गई। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पहुंचकर पर आग पर काबू पाया। तब तक दुकानदार का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। दमकल विभाग ने एक बड़ा हादसा होने से बचा गया। जिस शोरूम में आग लगी है उसके पड़ोस में स्पॉटकिंग गारमेंट की दुकान है। अगर आग पड़ोस के शोरूम तक चली जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS