हांसी में शार्ट सर्किट से जनरल स्टोर की दुकान में लगी आग, सारा समान जलकर राख

हरिभूमि न्यूज, हांसी
भगत सिंह रोड स्थित संजय मनियारी एवं जनरल स्टोर की तीन मंजिला दुकान में रविवार अल सुबह शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचे आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक तदुकान कि तीनों मंजिलों में रखा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि आग की लपटें आसपास की दुकानों में नहीं पहुंची अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था। दुकान मालिक को आग लगने की सूचना वहां से गुजर रहे हो एक अखबार बांटने वाले हाकर ने दी।
मामले की जानकारी देते हुए दुकान मालिक संजय व उसकी पत्नी सरिता ने बताया कि वे शनिवार शाम को अपनी दुकान को अच्छी प्रकार से बंद करके घर गए थे कि सुबह 3:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति अपने फोन पर सूचना दी गई आप की दुकान में आग लगी हुई है सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को दुकान में आग लगने की सूचना दी और खुद भी परिवार सहित मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दुकान मालिक संजय ने आरोप लगाया कि सूचना दिए जाने के करीब 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर तैनात कर्मियों ने तीसरी मंजिल पर आग पर काबू पाने के फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर लगी सीढ़ी को खोलने का प्रयास तो गाड़ी पर लगी सीढ़ी नहीं खुल पाई। वहीं थोड़ी देर बाद गाड़ी का पानी खत्म हो गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दूसरी गाड़ी को फोन किया और वह भी करीब 45 मिनट बाद मौके पर पहुंची। लेकिन इस दौरान दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
हालांकि की आगजनी की सूचना के बाद हिसार दमकल विभाग से एक गाड़ी मौके पर आई थी लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। संजय ने बताया कि उसकी आग की वजह से दुकान की तीसरी मंजिल की छत भी गिर गई है जिससे उस मंजिल पर रखा सामान आग व छत के मलबे के नीचे दबने से नष्ट हो गया। दुकान मालिक संजय ने आरोप लगाया कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय और पूरे पानी के साथ मौके पर पहुंच जाती तो शायद प्रथम ग्राउंड फ्लोर की दुकान में लगी आग पर काबू पाया जा सकता था। और दूसरी व तीसरी मंजिल पर रखा सामान बच जाता। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के लेट व कम पानी के मौके पर पहुंचने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। और उसकी तीन मंजिला दुकान में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। उन्होंने बताया कि आगजनी की इस घटना में उसे करीब 16 लाख रुपए का नुकसान हो गया।
वहीं तीन मंजिला दुकान में आग लगने की सूचना मिलने पर एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। और आगजनी की घटना के कारणों व आगजनी की घटना से हुए नुकसान का जायजा लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS