हिसार की राजगुरु मार्केट में आग : राम चाट भंडार सहित तीन दुकानों में नुकसान, एक किशोर की मौत, एक झुलसा

हिसार की राजगुरु मार्केट में आग : राम चाट भंडार सहित तीन दुकानों में नुकसान, एक किशोर की मौत, एक  झुलसा
X
बताया जाता है कि राम चाट भंडार के सबसे ऊपर के फ्लोर में किचन है और किचन में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने से भीषण आग लगी है।

हिसार।राजगुरु मार्केट स्थित मशहूर रेस्टोरेंट राम चाट भंडार समेत 5 दुकानों में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य झुलस गया। इस दौरान राम चाट भंडार में काम करने वाले आधा दर्जन के अधिक कारिंदों ने साथ लगती दुकानों पर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर दमकल विभाग की 10 से अधिक गाडि़यों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि आग लगने की इस घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। उधर, आग लगने के वास्तविक कारणों को पता नहीं चला पाया है। ऐसी चर्चा है कि पहले शार्ट सर्किट से आग लगी और फिर राम चाट भंडार के किचन में रखे गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट होने से आग ने भीषण रूप ले लिया। दमकल विभाग की जांच टीम बुधवार को घटनास्थल पर पहुंची गई।

राजगुरु मार्केट के बीचों-बीच में मशहूर रेस्टोरेंट राम चाट भंडार (आरसीबी) है। सोमवार की रात्रि को काम खत्म करने के बाद आरसीबी के सभी कारिंदे सबसे ऊपर की 5वीं मंजिल में सोए हुए थे। कारिंदों से मिलने के लिए आया नेपाल का रहने वाला 14 वर्षीय किशोर भीम बहादुर भी वहीं सो रहा था। मंगलवार की सुबह करीब 5 बजकर 50 मिनट पर राम चाट भंडार में आग लग गई। इस दौरान सुबह के समय दुकान खोलने पहुंचे पड़ोसी दुकानदार रामलाल वधवा ने आरसीबी में आग लगी देखी तो उसने छत पर सो रहे कारिंदों को आवाज लगाई, लेकिन कोई नहीं उठा। इतनी ही देर में आग तेजी से भड़क गई।

रामलाल वधवा ने फिर से उन्हें उठाने के लिए आवाज लगाई और पड़ोसी दुकानदारों को भी फोन कर आग लगने की सूचना दी। इस पर छत पर सो रहे कारिंदे उठे, लेकिन आग की भीषण लपेटों को देखकर नीचे नहीं उतर पाए और जान बचाने के लिए पड़ोसी की छत पर कूदने लगे। इसी बीच कारिंदों से मिलने आया भीम बहादुर आग की लपेटों से घिर गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। आग ने आरसीबी के साथ लगती बजाज फैंशन प्वाइंट, जीतू वासुदेवा गारमेंटस, सिटी पर्स, बैग हाउस तथा आइसक्रीम पार्लर में भी आग फैल गई। दमकल विभाग के करीब 20 कर्मचारियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए करीब 10 गाड़ियां लगीं। आग पर काबू पाने के बाद दमकल कर्मियों ने एक किशोर का शव आरसीबी की बिल्डिंग से निकाला और एंबुलेंस के जरिये नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया।

Tags

Next Story