जींद में शार्ट सर्किट से किरयाणा दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

हरिभूमि न्यूज. जींद
गोहाना रोड पर मंगलवार अल सुबह शार्ट सर्किट (Short circuit) के चलते किरयाणा दुकान में आग लग गई। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड तथा सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखे फ्रीज, इंवर्टर व किरयाणा का सामान जलकर राख हो गया। इसके अलावा दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचा।
मूलत गांव निडानी हाल आबाद इम्पलाइज कालोनी में किराये पर रह रहे मुकेश ने गोहाना रोड पर किरयाणा की दुकान खोली हुई है। मंगलवार अल सुबह दुकान में आग भड़क उठी, घटना का उस समय पता चला जब राहगीरों ने दुकान से आग की लपटे उठती दिखाई दी। जिसकी सूचना उन्होंने दुकान मालिक मुकेश तथा फायर ब्रिगेड को दी। उसी दौरान आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड व सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखा फ्रीज, एलईडी, इंवर्टर, बैटरी, कुलर व भारी मात्रा में किरयाणा का सामान जलकर राख हो गया।
दुकानदार मुकेश ने बताया कि रात को वह ठीकठाक दुकान को बंद घर चला गया था। सुबह पड़ोसियों ने आग के बारे में बताया। दुकान में लगी आग के कारण लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS