सोनीपत में चलती कार में लगी आग, युवक की जिंदा जलकर मौत

सोनीपत में चलती कार में लगी आग, युवक की जिंदा जलकर मौत
X
मृतक व्यक्ति की पहचान फुलवार गांव महदीपुर के रूप में हुई जो डेयरी चलाने का कार्य करता था। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया और तथ्यों के साथ अधजले शव को कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोनीपत जिले में शादी समारोह से कार सेे वापस लौट रहे युवक की जलकर मौत होने का मामला सामने आया है। युवक जब अपने गांव मेहंदीपुर लौट रहा था तभी उसकी कार में अचानक से आग लग गई और वह बाहर नहीं निकल पाया, जिससे उसकी कार में ही जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो कार जलकर ढांचे के रूप में बदल चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच कर शुरू कर दी।


वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान राकेश कुमार उर्फ फुलवार गांव मेहंदीपुर के रूप में हुई जो डेयरी चलाने का कार्य करता था। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया और अधजले शव को कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि वह कल शाम को 5 बजे के बाद मुरथल शादी में गया था लेकिन घर नहीं लौट पाया, घटना का उन्हें रविवार सुबह पता चला कि वह कार में जलकर मर चुका है। वहीं दूसरी तरफ राई थाना पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी है। शव की पहचान कराने के लिए डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा।

Tags

Next Story