तोशाम में एसबीआई बैंक में लगी आग, लाखों का सामान जला, ऐसे बचे रुपये

हरिभूमि न्यूज.तोशाम ( भिवानी)
तोशाम में बीती रात एसबीआई की तोशाम शाखा में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि आग कैश काऊंटर व स्ट्रांग रूम की तरफ नहीं फैली। समय रहते सूचना मिलते ही दमकल विभाग के दस्ते ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया, लेकिन शाखा प्रबंधक ने इस बारे में आला अधिकारियों को सूचना दे दी। जानकारी के अनुसार करीब रात को 11 बजे बैंक के भवन से धूंआ उठता हुआ दिखाई दिया।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने इस बारे में बैंक प्रबंधक को सूचना दी। सूचना मिलते ही बैंक प्रबंधक शाखा में पहुंचे। उस वक्त बैंक के भवन से आग की लपटें निकल रही थी। बैंक प्रबंधक ने इस बारे में दमकल विभाग के दस्ते को सूचना दी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग का दस्ता मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। आग से 6 कम्प्यूटर, 4 एसी, 12 पंखे, नॉट काउंटिंग मशीन, काउंटर, कम्प्यूटर हार्डवेयर व बिजली के अन्य उपकरण जल गए। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।
बवानीखेड़ा शाखा से निपटाए जाएंगे जरूरी कार्य
बैंक प्रबंधक दीपक खरब ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि वीरवा की दरमियान रात में शाखा में अचानक आग लग गई। प्रबंधक ने बताया कि आग लगने के सूचना के बाद बैंक के सभी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ी द्वारा आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि बैंक शाखा में 25 हजार खाताधारक हैं। शाखा में व्यवस्था न होने तक जरूरी कार्य बवानीखेड़ा शाखा में किए जाएंगे। 3.4 दिन में व्यवस्था सुचारू हो जाएगी। इस बारे में बैंक के उपभोक्ताओं को सूचित किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS