दर्दनाक घटना : शॉट सर्किट से छप्पर में लगी आग, जिंदा जलकर 11 पशुओं की मौत

दर्दनाक घटना : शॉट सर्किट से छप्पर में लगी आग, जिंदा जलकर 11 पशुओं की मौत
X
आग से छप्पर में बंधी 2 भैंस, 3 गाय, दो कटड़ियों, दो बड़ी बछड़ियों व दो छोटी बछड़ियों की जलने से मौत हो गई। वहां रखा अन्य सामान भी जल गया है।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

रेवाड़ी के श्याम नगर गांव में मंगलवार रात एक ग्रामीण के खेत में पशुओं के छप्पर में आग लग गई। आग मे जलने से छप्पर में बंधे 11 पशुओं की मौत हो गई। श्याम नगर गांव निवासी कंवर सिंह ने पुलिस को दी सूचना में बताया कि उन्होंने गांव से कुछ दूर अपने खेत में पशु रखे हुए हैं, जिनके लिए बांस-बल्ली का छप्पर बना रखा है। छप्पर में बिजली का कनेक्शन भी है। रात को वह भी छप्पर में सोए हुए थे।

मंगलवार रात करीब 9:15 बजे बिजली के तार में हुए शॉर्ट सर्किट से छप्पर में आग लग गई। आग लगने के बाद वह घबराकर छप्पर से बाहर आ गए तथा शोर मचाकर आसपास पड़ोसियों को बुलाया, लेकिन तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी, जिससे छप्पर में बंधी 2 भैंस, 3 गाय, दो कटड़ियों, दो बड़ी बछड़ियों व दो छोटी बछड़ियों की जलने से मौत हो गई। छप्पर में रखी एक चक्की मोटर, चारा काटने की मशीन, खल की बोरी, बिनौला बोरी, रसोई का सामान, पानी की टंकी, कृषि औजार, प्लास्टिक के पाइप भी जलकर राख हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़त कंवर सिंह की शिकायत पर सूचना दर्ज की है।

Tags

Next Story