Kaithal में डिवाइडर से टकराने पर कार में लगी आग, चालक सहित एक अन्य ने कूदकर बचाई जान

Kaithal में डिवाइडर से टकराने पर कार में लगी आग, चालक सहित एक अन्य ने कूदकर बचाई जान
X
गाड़ी (car) को आग की लपटों में घिरा देखकर लोग दूर से मोबाइल से वीडियो (Video) बनाते रहे लेकिन किसी ने भी गाड़ी के पास जाने की जहमत नहीं उठाई।

कैथल। कैथल के मुख्य जींद रोड रेलवे ओवर ब्रिज (Over bridge) पर दोपहर के समय गुजर रही एक गाड़ी अचानक अनियंत्रित (Uncontrolled) होकर ओवरब्रिज के डिवाइडर से जा टकराई तथा आग की लपटों में गिर गई। गाड़ी में सवार चालक व एक अन्य मुश्किल से कूदकर अपनी जान बचाई। गाड़ी चालक ने तुरंत इसकी सूचना दमकल केंद्र को दी। गाड़ी को आग की लपटों में घिरा देखकर लोग दूर से मोबाइल से वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने भी गाड़ी के पास जाने की जहमत नहीं उठाई।

सूचना मिलते ही दमकल केंद्र की गाड़ी मौके पर पहुंची तथा गाड़ी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन यह क्या दमकल केंद्र्र की गाड़ी से पानी नहीं चल पाया। ऐसे में करीब 10 मिनट बाद दमकल केंद्र से दूसरी गाड़ी मौके पर पहुंची तथा कार की आग बुझाई। प्राप्त जानकारी के रवि और विपन निवासी कैथल किसी काम से रोहतक गए हुए थे। वे रविवार को वापिस कैथल आ रहे थे।

जैसे ही उनकी गाड़ी कैथल के जींद रोड रेवले ओवरब्रिज पर पहुंची तो अचानक गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए तथा गाड़ी ओवरब्रिज के किनारे बनाए गए डिवाइडर से टकरा गई। टकराते ही गाड़ी के इंजन में आग लग गई। उन दोनों ने मुश्किल से स्वयं को बचाया तथा इसकी सूचना दमकल केंद्र को दी। गाड़ी में आग लगी देख किसी ने भी ओवरब्रिज पार करने की जहमत नहीं उठाई तथा ओवरब्रिज के दोनों ओर वाहनों की कतार जमा हो गई।

सूचना मिलते ही दमकल केंद्र की गाड़ी तथा पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने किसी भी अनहोनी के भय के चलते किसी को भी ओवरब्रिज पर नहीं जाने दिया। हर किसी को यह भय सता रहा था कि कहीं गाड़ी का ईंधन टैंक न फट जाए। दमकल केंद्र की पहली गाड़ी का पानी सही ढंग से नहीं चल पाया तो दूसरी गाड़ी मौके पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बाद में आग पर काबू पाए जाने पर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया तथा क्रेन की मदद से कार को वहां से हटवाया।



Tags

Next Story