Haribhoomi Exclusive : बिजली सब स्टेशन में लगी आग से मचा हड़कंप, तीन स्टेशनों की बत्ती गुल, बड़ा हादसा टला

Haribhoomi Exclusive : बिजली सब स्टेशन में लगी आग से मचा हड़कंप, तीन स्टेशनों की बत्ती गुल, बड़ा हादसा टला
X
33 केवी क्षमता की लाइनों की केबल जल जाने के कारण तीन पावर हाउसों की बिजली गुल हो गई। आग पर काबू पाने के बाद इन लाइनों को रिस्टोर करने का काम शुरू किया गया।

नरेन्द्र वत्स : रेवाड़ी

गुरुवार सुबह बुड़ौली के 220 केवीए सब स्टेशन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे पावर हाउस में हड़कंप मच गया। बिजली कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। पावर हाउस में बड़ा हादसा होने से टल गया। 33 केवी क्षमता की लाइनों की केबल जल जाने के कारण तीन पावर स्टेशनों की बिजली गुल हो गई। आग पर काबू पाने के बाद इन लाइनों को रिस्टोर करने का काम शुरू किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े 9 बजे सब स्टेशन के 10 एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर के समीप आग लग गई। आग लगने का कारण 33 केवी क्षमता की लाइन फॉल्ट होने के कारण हुआ फ्लैस माना जा रहा है। आग लगने के बाद बिजली कर्मियों ने पहले खुद इस पर काबू पाने का प्रयास किया, बाद में रेवाड़ी से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर बिग्रेड पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद तीन 33 केवी क्षमता के सब स्टेशनों की पावर गुल हो गई। करीब दो दर्जन गांवों की बिजली बाधित है।


आग पर काबू पाता कर्मचारी : (फोटो हरिभूमि)


Tags

Next Story