कोसली में इलेक्ट्रिक सामान के गोदाम में लगी आग, 50 लाख का सामान जलकर राख

कोसली में इलेक्ट्रिक सामान के गोदाम में लगी आग, 50 लाख का सामान जलकर राख
X
सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू पाया, लाखों रुपए का सामना जलकर राख हो चुका था।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

कस्बा कोसली में सोमवार सुबह एक इलेक्ट्रिक सामान के गोदाम में आग लगन से करीब 50 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आगजनी के कारणों की जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलने के बाद कोसली के एसडीएम होशियार सिंह ने मौके पर जाकर जायजा लिया।

नरेश आहूजा की एसआरए इंटरप्राइजेज के नाम से कोसली में इलेक्ट्रिक सामान की दुकान है। उसने अनाज मंडी में दुकान नंबर 104 में गोदाम बनाया हुआ है। गोदाम में एसी, फ्रीज, वाशिंग मशीन व बिजली का अन्य सामान भरा हुआ था। सोमवार सुबह गोदाम में आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब गोदाम से धुआं उठता दिया, तो उन्होंने नरेश आहूजा और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, परंतु आग तेजी से फैलने लगी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को और बुलाया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू पाया, लाखों रुपए का सामना जलकर राख हो चुका था। आरंभिक दृष्टि में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

Tags

Next Story