अंबाला में तिब्बत मार्केट में आग : दर्जन से ज्यादा दुकानें व फड़ियां जली, कपड़े-जूताें सहित कई लाख का सामान राख

हरिभूमि न्यूज. अंबाला
अंबाला में रामबाग रोड स्थित तिब्बत मार्केट आग की वजह से स्वाहा हो गई। भीतर सोए लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा। आग की वजह से लाखों रुपये के कपड़े-जूते व दूसरा सामान जलकर खाक हो गए। दुकानदारों की मानें तो आग की वजह से 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसकी वजह से अब वे कर्जदार हो गए। घर छोड़कर यहां पैसे कमाने के लिए मार्केट सजाई थी लेकिन अब सब कुछ खत्म हो गया। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया था। तिब्बत मार्केट में आग सुबह लगभग साढ़े 3 बजे लगी। तब मार्केट के भीतर कुछ लोग सोए हुए थे। आग की उंची लपटें देख वे तुरंत बाहर की ओर दौड़ पड़े। हालांकि कुछ मिनटों में ही आग ने पूरी मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया। यहां पर एक दर्जन से ज्यादा दुकानें व फड़ियां लगी हुई थी। दुकानदारों ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से शहर में तिब्बत मार्केट लगा रहे हैं। प्रत्येक वर्ष तब्बित से आकर यहां दुकानें लगाई जाती हैं। इसके अलावा भी विभिन्न स्थानों से लोग यहां आकर अपना व्यापार करते हैं।
कुछ दुकानदारों ने तो यह भी बताया कि उन्होंने उधार व लोन लेकर यहां पर दुकानें लगाई थी, लेकिन आग ने उनका सारा सामान जलकर राख हो गया है। इन दुकानदारों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। एक महिला दुकानदार ने बताया कि उसका बेटा भी मार्केट के भीतर सो रहा था। आग की लपटें देख वह मार्केट से एकदम बाहर की ओर दौड़ा और अपनी व दूसरी की जान बचाने के लिए शोर मचा दिया। उसने बताया कि मार्केट की सभी दुकानें जलकर राख हो गई हैं। अभी दुकानदार आगजनी से हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। पर शुरूआती जांच में नुकसान लाखों रुपये का बताया जा रहा है।
तिब्बत मार्केट में आगजनी में जले सामान को देखते दुकानदार।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS