आरटीआई में खुलासा : भिवानी में 56 निजी और सरकारी अस्पतालों में सिर्फ छह के पास फायर एनओसी

आरटीआई में खुलासा : भिवानी में 56 निजी और सरकारी अस्पतालों में सिर्फ छह के पास फायर एनओसी
X
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने जिला दमकल अधिकारी कार्यालय से जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। जिसका जवाब दमकल अधिकारी कार्यालय से भेजा गया

हरिभूमि न्यूज.भिवानी

शहर के 56 निजी और सरकारी अस्पतालों में सिर्फ 6 निजी अस्पतालों के पास ही फायर एनओसी है। इन्हें भी फायर एनओसी नियमों को ताक पर रखकर दी गई है। यह खुलासा आरटीआई में जिला दमकल कार्यालय से मांगी गई जानकारी के बाद हुआ है।

स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने जिला दमकल अधिकारी कार्यालय से जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। जिसका जवाब दमकल अधिकारी कार्यालय से भेजा गया। इस जवाब में चौ. बंसीलाल जिला नागरिक अस्पताल और हांसी रोड के ईएसआई अस्पताल ने स्थापना से लेकर आज तक दमकल विभाग से कोई एनओसी नहीं ली। जबकि शहर के 56 निजी अस्पतालों में से सिर्फ 6 निजी अस्पतालों के पास ही एनओसी दर्शाई गई। बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि अस्पतालों में आग लगने की घटनाओं से मरीजों की मौत की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसे में भिवानी शहर के अंदर संचालित निजी व सरकारी अस्पतालों में दमकल के नियमों की अनदेखी कभी भी कोई बड़ा हादसा और भारी जानमाल की हानि की वजह बन सकती है।

एनओसी लेने में भी कर रहे गुमराह

बृजपाल सिंह परमार ने आरोप लगाया कि शहर के अंदर अधिकतर निजी अस्पतालों को कामर्शियल स्थल दर्शाया गया है। ऐसे में कई निजी अस्पताल दमकल की एनओसी लेने के लिए अस्पताल न दर्शाकर व्यवसायिक प्रतिष्ठान दर्शाकर एनओसी ले रहे हैं। जबकि नियम के अनुसार अस्पताल की फायर एनओसी के लिए अलग से मानक तय किए हुए हैं, जिन्हें पूरा करना अति आवश्यक है।

गृह मंत्रालय के आदेश पर भी नहीं की कोई कार्रवाई

बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से निजी व सरकारी अस्पतालों में अत्यधिक हादसे होने के कारण सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को 28 दिसंबर 2020 में आदेश जारी किए गए थे। जिसमें यह स्पष्ट किया गया था कि सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में निरीक्षण कर बिल्डिंग कोड की जांच कराई जाए। इसके अलावा नेशनल बिल्डिंग आफ इंडिया व हरियाणा बिल्डिंग कोड एवं केंद्रीय आपदा विभाग द्वारा जारी आदेशों में भी अस्पतालों के लिए दमकल एनओसी अति आवश्यक है। लेकिन भिवानी में आज तक दमकल एनओसी को लेकर किसी भी अस्पताल की कोई जांच नहीं की गई। यह बात खुद दमकल अधिकारी ने आरटीआई का जवाब में कबूली है, जबकि नियमानुसार अस्पतालों की बिल्डिंग कोड नियमों के तहत नियमित जांच के भी आदेश हैं।

Tags

Next Story