जीटी रोड पर चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक

हरियाणा के गन्नौर में बुधवार देर रात जीटी रोड पर बड़ी औद्योगिक क्षेत्र गेट नंबर एक के निकट एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कार चालक ने कार को तुरंत सड़क किनारे रोका और कार से नीचे उतर गया। उसने दमकल विभाग को आगजनी की सूचना दी।
सूचना के बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल कर राख हो चुकी थी। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव सनपेड़ा निवासी महेश कुमार अपनी कार में सवार हो कर दिल्ली से वापिस अपने गांव लौट रहा था।
जब वह जीटी रोड पर बड़ी औद्योगिक क्षेत्र गेट नंबर एक के निकट पहुंचा तो उसकी कार में अचानक से आग लग गई। उसने तुरंत कार को सड़क किनारे खड़ा किया और कार से नीचे उतर गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। महेश कुमार का कहना है कि कार में अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी, जिससे उसकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS