ग्रुरुग्राम के मानेसर में आग का तांडव : कबाड़ के गोदामों में लगी भीषण आग, दो की मौत, फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां पहुंची

ग्रुरुग्राम के मानेसर में आग का तांडव : कबाड़ के गोदामों में लगी भीषण आग, दो की मौत, फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां पहुंची
X
आग का तांडव इतना ज्यादा था की 26 अप्रैल सुबह तक भी काबू नहीं पाया गया। ऐसे में सवाल उठता है कि मानेसर नगर निगम के अधिकारी क्या इस हादसे का इंतजार कर रहे थे जो उन्हें 25 एकड़ में फैले कबाड़ के इस अवैध कारोबार का पता ही नहीं चला या फिर अधिकारियों की मिलीभगत थी ।

नरेन्द्र वत्स. मानेसर

गुरुग्राम के मानेसर में सोमवार की रात करीब 25 एकड़ जमीन पर बने हुए कबाड़ के अवैध गोदामों में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड की करीब 40 गाड़ियों का बुलाना पड़ा। इसके बावजूद आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गए। आगजनी की इस घटना में एक महिला और एक पुरुष की झुलसकर मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच शुरू कर दी है।


रात के समय कबाड़े के एक गोदाम में लगी आग को स्थानीय लोगों ने बुझाने का प्रयास किया, परंतु आग तेजी से दूसरे गोदामों तक फैलती चली गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाने पाने के प्रयास किए। इसके बाद अन्य जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाना पड़ा।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की करीब 40 गाड़ियां मौके पर मौजूद रही, लेकिन आग का तांडव इतना ज्यादा था की 26 अप्रैल सुबह तक भी काबू नहीं पाया गया। ऐसे में सवाल उठता है कि मानेसर नगर निगम के अधिकारी क्या इस हादसे का इंतजार कर रहे थे जो उन्हें 25 एकड़ में फैले कबाड़ के इस अवैध कारोबार का पता ही नहीं चला या फिर अधिकारियों की मिलीभगत थी की इस कारोबार को हटाया नहीं गया। सूत्रों के मुताबिक इस आग में 3 लोग बेहद गंभीर रूप से जल गए, इस आगजनी में एक महिला व एक पुरुष की मौत भी बताई जा रही है।



Tags

Next Story