गिलास के नीचे पटाखा रखकर चलाया, स्टील का टुकड़ा गले में लगने युवक की मौत

सोनीपत। बहालगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ढाबा के पास गिलास के नीचे पटाखा रखकर चलाना युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। पटाखे के फटने के साथ ही स्टील के गिलास का टुकड़ा युवक के गले में जा लगा। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। युवक दो दिन पहले से ही घर से अपने भाई से मिलने आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यूपी के जिला हरदोई गांव जज्वासी निवासी अमन कुमार (18) अपने भाई हरिपाल से मिलने बहालगढ़ आया था। उसका बड़ा भाई हरिपाल बहालगढ़ स्थित ढाबे पर रसोइया का काम करता है। देर रात करीब साढ़े 12 बजे जब अमन पटाखे चला रहा था तो उसने पटाखे के ऊपर गिलास रख दिया। जब उसने पटाखे में आग लगाई तो गिलास फट गया और उसका टुकड़ा अमन के गले में जा लगा। जिससे उसके गले से खून बहने लगा और वह बेसुध होकर गिर गया। उसने भाई ने अन्य साथियों व ढाबा संचालक की मदद से उसे अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सक ने युवक के गले से गिलास का टुकड़ा भी बरामद कर लिया गया है। युवक की पटाखे जलाते समय शिकार हो गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS