जिन कोविड कर्मचारियों पर सरकार ने बरसाए थे फूल, उनको ही नौकरी से निकाला, कई जिलों में प्रदर्शन

रोहतक। स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए कर्मचारियों ने रोहतक में प्रदर्शन किया और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ज्ञापन सौंपा। कोविड-19 कर्मचारी सीएमओ ऑफिस के बाहर 11 दिन से धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने बिना किसी पूर्व नोटिस के नौकरी से निकाल दिया है। ये वही कोरोना योद्धा हैं जिन्हें कुछ दिन पहले तक सरकार सम्मानित कर रही थी। फूल मालाओं से स्वागत कर रही थी, और अब इन सब बातों को बुलाकर उन्हें नौकरी से ही निकाल दिया है।
रोहतक में ऐसे 33 कर्मचारी हैं। सभी ने नौकरी की बहाली और उन्हें एनएचएम में ज्वाइन करवाने की मांग की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से उनके रोहतक आवास पर मिलकर ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगें सरकार तक पहुंचाने की अपील की। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आश्वासन दिया और कहा कि वो कर्मचारियों को बातें सरकार तक पहुंचाएंगे ।शनिवार सुबह 11:30 बजे ये कर्मचारी सिविल सर्जन ऑफिस से लेकर मेडिकल मोड तक पीपीई किट पहन कर नौकरी से निकाले जाने का विरोध करेंगे। सर्व कर्मचारी संघ ने कोविड-19 कर्मचारियों को सीएमओ ऑफिस के बाहर आकर उनको समर्थन दिया है।
रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ज्ञापन सौंपते कर्मचारी
कोविड कर्मचारियों के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ ने किया रोष प्रदर्शन
फतेहाबाद। कोरोना काल के समय स्वास्थ्य विभाग में भर्ती किए गए आऊटसोर्स कर्मचारियों को हटाने के विरोध में एवं इन कर्मचारियों को विभाग में दोबारा समायोजित करने की मांग को लेकर सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर आज विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं जनसंगठनों के सदस्यों द्वारा फतेहाबाद में रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता कोविड बर्खास्त कर्मचारी एकता संघ से पूनम बिश्नोई ने की व संचालन सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव सुरजीत दुसाद ने किया। मुख्य वक्ता के तौर पर सर्व कर्मचारी सिरसा के जिला सचिव राजेश भाखर ने भाग लिया। कर्मचारियों ने शहर के बाजारों में प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन से पूर्व नागरिक अस्पताल के बाहर आयोजित सभा को बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन से यूनिट प्रधान अमित शर्मा, नगरपालिका व फायर बिग्रेड कर्मचारी यूनियन से सचिव सतबीर बिश्नोई, सकसं के ब्लाक प्रधान राजपाल मित्ताथल, अध्यापक संघ के जिला सचिव देशराज माचरा, हरपाल हुड्डा, सकसं के पूर्व जिला प्रधान एवं सीटू नेता बेगराज, कर्मचारी नेता इन्द्र सिंह घासी, रामनिवास शर्मा, मनोहर लाल, सीटू जिला प्रधान मदन सिंह ने भी संबोधित किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS