रंजिश को लेकर शादी समारोह में चली गोलियां, दूल्हे का भाई और भांजा घायल

रंजिश को लेकर शादी समारोह में चली गोलियां, दूल्हे का भाई और भांजा घायल
X
वारदात घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घायलों को उपचार के लिए खानपुर मेडिकल भर्ती करवाया गया। वहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत होने के चलते भांजे को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

हरिभूमि न्यूज. गन्नौर ( सोनीपत )

अगवानपुर गांव में बृहस्पतिवार देर रात शादी समारोह में पुरानी रंजिश को लेकर दूल्हे के चचेरे भाई व भांजे को गांव के ही कुछ कार सवार युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया। वारदात घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घायलों को उपचार के लिए खानपुर मेडिकल भर्ती करवाया गया। वहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत होने के चलते भांजे को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी हालत भी अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल ने मामले की शिकायत सिटी चौकी पुलिस में दी।

गांव अगवानपुर निवासी विजय ने बताया बृहस्पतिवार को वह अपने चचेरे भाई सिमरन की घुड़चढ़ी थी। इस दौरान उनके गांव का अश्वनी, राहुल, रब्बू, अभिषेक व गोहाना निवासी सन्नी सहित अन्य कार में आए और उस पर व उसके भांजे दिल्ली आदर्श नगर निवासी शिवा पर गोली चला दी। गोली लगने से वह और उसका भांजा घायल हो गए। गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। स्वजनों ने विजय व शिवा को खानपुर मेडिकल में भर्ती करवाया जहां शिवा की गंभीर हालत को चलते उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। विजय का आरोप है कि उसका गांव के अश्वनी से पहले भी झगड़ा हुआ था, जिसकी रंजिश रखते हुए उसने अपने साथियों के साथ मिल कर इस वारदात को अंजाम दिया है। सिटी चौकी पुलिस ने शिकायत पर अगवानपुर निवासी अश्वनी, राहुल, रब्बू, अभिषेक व गोहाना निवासी सन्नी सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमलावरों की जल्द होगी गिरफ्तारी

गन्नौर थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि पुलिस को मामले की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने डीएसपी जोगेंद्र राठी के साथ मौके का निरीक्षण किया। मौके से गोली के खोल भी बरामद हुए हैं। शिकायत पर पांच नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों में अगवानपुर निवासी अश्वनी, राहुल व गोहाना निवासी सन्नी पर पहले भी लूटपाट व मारपीट के मुकद्दमें दर्ज हैं। जल्द ही आरोपितों को ढूंढ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story