पानीपत में मेडिकल स्टोर पर फायरिंग, एक की मौत, दूसरा गंभीर

पानीपत में मेडिकल स्टोर पर फायरिंग, एक की मौत, दूसरा गंभीर
X
घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आजाद की हालत चिंताजनक (Worrying) बनी हुई है । इधर घटना की सूचना मिलने पर हुडा सेक्टर 29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की ।

पानीपत। पानीपत के औद्योगिक हुडा सेक्टर 25 के फलोरा चौक पर स्थित मेडिकल स्टोर के संचालक आजाद निवासी गांव सिवाह और मेहर सिंह निवासी गांव मछरौली जिला पानीपत पर फायरिंग की गई। फायरिंग में गोली लगने से मेहर सिंह की मौके पर मौत (death) हो गई।

जबकि आजाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आजाद की हालत चिंताजनक बनी हुई है । इधर घटना की सूचना मिलने पर हुडा सेक्टर 29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की । पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि मेहर सिंह और आजाद पर राशिद उर्फ सुरेंद्र निवासी गांव सिवाह ने फायरिंग की है ।

कथित आरोपित राशिद ने धर्म परिवर्तन कर रखा है और वह फलोरा चौक के पास ही किराए के मकान पर निवास कर रहा है । इधर पुलिस ने जांच के बाद मेहर सिंह के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया । वहीं पुलिस की जांच पता चला कि कई साल पहले मेहर सिंह व आजाद और राशिद के बीच मारपीट हुई थी ।

मारपीट की घटना के बाद से ही राशिद उर्फ सुरेंद्र मेडिकल स्टोर संचालक आजाद व मेहर से रंजिश रखने लगा था। इधर डीएसपी हेड क्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि फलोरा चौक पर फायरिंग में मेडिकल स्टोर संचालक घटना घायल हो गया।जबकि उसके साथी की मौत हो गई। पुलिस गोलीबारी की इस घटना की जांच कर रही है। हत्या व जानलेवा हमले के मामले की जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस इस मामले की पूरी जानकारी मीडिया को देगी।

Tags

Next Story