कैथल में CIA पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग, पांव में गोली मारकर किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

कैथल में CIA पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग, पांव में गोली मारकर किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
X
तीन मई को कलायत के रेडीमेड शोरूम संचालक शेखर शर्मा पर गोली चलाने के मामले में वांछित आरोपी नवदीप निवासी लांबा खेड़ी और पुलिस के बीच फायरिंग हुई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पांव में गोली लगी।

हरिभूमि न्यूज़ : कैथल

तीन मई को कलायत के रेडीमेड शोरूम संचालक शेखर शर्मा पर गोली चलाने के मामले में वांछित आरोपी नवदीप निवासी लांबा खेड़ी और पुलिस के बीच फायरिंग हुई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पांव में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल कैथल में दाखिल करवाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सीआइए वन पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित नवनीत गांव बड़सीकरी के आस पास है। सूचना मिलने के बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए दो टीमों का गठन किया गया। शाम को करीब सात बजे बड़सीकरी और बालू गांव के कच्चे रजबाहे के पास पुलिस की एम टीम और बदमाश की मुठभेड़ हो गई। बदमाश बाइक पर भागने का प्रयास कर रहा था। पहले बदमाश ने पुलिस की गाड़ी पर गलियां चलाई।

दो गोली पुलिस की गाड़ी में लगी और एक गोली पुलिसकर्मी की सुरक्षा जैकेट पर लगी। जैकेट होने के कारण कर्मचारी बाल-बाल बच गया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद सीआइए टू सहित डीएसपी सज्जन सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। दुकानदार शेखर शर्मा पर गोली चलाकर हत्या करने का प्रयास करने की वारदात की जांच सीआइए वन टीम कर रही है। चार दिन पहले ही पुलिस ने इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता आरोपित बास बादशाहपुर जिला हिसार के संदीप को काबू किया था। आरोपित का छह दिन का रिमांड लिया हुआ है। इससे पूर्व पुलिस ने आरोपियों को ठिकाना देने वाले दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि शोरूम संचालक पर फायरिंग करने वाले एक बदमाश के साथ सीआइए वन टीम की मुठभेड़ हुई है। बदमाश के पैर में गोली गली है, जिसे काबू कर लिया गया है।

3 मई को शोरूम संचालक पर की थी फायरिंग

गौरतलब है कि 3 मई को कलायत के शोरूम संचालक शेखर शर्मा पर बदमाशों ने दिन दिहाडे फायरिंग कर दी थी। इस पर जवाबी कार्रवाई में शेखर शर्मा द्वारा की गई फायरिंग से आरोपी बच निकले थे। दिनदहाड़े हुई फायरिंग के विरोध में सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर बाजार बंद करते हुए सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ रोष जताया था। इस पर विधायक एवं राज्य मंत्री कमलेश डांडा ने जल्द ही मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी थी।

Tags

Next Story