पानीपत में शराब ठेके के सामने दो गुटों के बीच फायरिंग, एक की मौत

पानीपत। पानीपत के नूरवाला के बस स्टैंड पर शनिवार की रात करीब 10 बजे दो गुटों के बीच फायरिंग (Firing) हुई । फायरिंग में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अजीत नामक युवक को दो, इसकी कार के चालक सागर और शराब खरीदने आए ग्राहक धर्मेंद्र गोलियां लगी हैं ।
घायलों को चिंताजनक हालत में पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है । वहीं घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शराब के ठेके के सामने दो गुटों के बीच करीब 25 राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग के कारण पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया ।
गौरतलब है कि शनिवार की रात को बड़ी संख्या में लोग शराब की खरीददारी के लिए ठेके के पास उपस्थित (Present) थे। फायरिंग के चलते इन सब में भगदड़ मच गई जिसे जहां जगह मिली वहीं पर छिप गया ।पुलिस की जांच में मृत युवक की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने जांच के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि शराब का ठेका गोली लगने से घायल हुए अजीत का है और अजीत काफी समय से शराब के कारोबार में शराब बिक्री के मसलों को लेकर अजीत पर पहले भी हमले हो चुके हैं। पुलिस की जांच में कथित रूप से यह भी पता चला है कि शनिवार की देर रात कार सवार कई युवक ठेके पर पहुंचे थे और उन्होंने अजीत पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में अजीत और उसके साथियों ने भी फायरिंग की ।
जिसमें एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। जबकि अजीत, इसका वाहन चालक सागर और शराब के खरीद के ले आया धर्मेंद्र नामक युवक गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी।
पानीपत जिले को शनिवार को ही शशांक सावन के रूप में नए एसपी मिले हैं। वही अपराधियों ने लूट और हत्या की घटनाओं को अंजाम देकर नए एसपी को खुली चुनौती दी है ।एसपी शशांक को भी पानीपत मे अपराधिक घटनाओं के ग्राफ का अहसास हो गया होगा कि पानीपत में आपराधिक किस कदर सक्रिय हैं और उनके हौसले कितने बुलंद हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS