Narnaul : घर के बाहर 'अंकलजी हैं' कहकर की फायरिंग, पर्ची देकर मांगी 50 लाख की रंगदारी

Narnaul : घर के बाहर अंकलजी हैं कहकर की फायरिंग, पर्ची देकर मांगी 50 लाख की रंगदारी
X
नारनौल शहर के मोहल्ला नई सराय में परचून का व्यापारी रवि गुप्ता का मकान है। सुबह 5 बजे यहां दो अनजान व्यक्ति आए और अंकल जी (Uncle) संबोधित करके पूछने लगे। मकान के अंदर से व्यापारी की पत्नी आई तो उसे पर्ची थमा दी। यह कहकर दो हवाई फायरिंग की और भाग खड़े हुए।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

शहर में परचून के व्यापारी के घर गुरुवार अल सुबह कुछ अनजान लोग आए। दरवाजा खटखटाया। व्यापारी की पत्नी ने आवाज लगाई, कौन है? अनजान लोग बोले, अंकज जी है। यह पर्ची दे देना। यह कहकर दो हवाई फायरिंग (Firing) की और भाग खड़े हुए। इस हड़बड़ाहट में बदमाशों ने एक बाइक (Bike) वहीं गिर गई। घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल बना है।

जानकारी के मुताबिक शहर के मोहल्ला नई सराय में परचून का व्यापारी रवि गुप्ता का मकान है। सुबह 5 बजे यहां दो अनजान व्यक्ति आए और अंकलजी संबोधित करके पूछने लगे। मकान के अंदर से व्यापारी की पत्नी आई तो उसे पर्ची थमा दी। जाते वक्त दो हवाई फायरिंग की और 50 लाख रंगदारी की डिमांड कर डाली। घटना के बाद मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए तो बदमाश भाग खड़े हुए। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।

पर्ची में यह लिखा

बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी को दी पर्ची में लिखा है कि '50 लाख रुपए दे दो वरना जान से मार देंगे। इसे मजाक मत समझना। आशा है दुबारा कोई गलत कदम ना उठाना पड़े।'

क्या कहते हैं व्यापारी प्रधान

हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान बजरंगलाल अग्रवाल व उनकी टीम पीड़ित व्यापारी के घर पहुंची और मामले की जानकारी हासिल की। जिला प्रधान ने बताया कि पुलिस को लिखित शिकायत दे दी गई है। बदमाशों की ओर से मांगी गई 50 लाख की फिरौती का कागज भी पुलिस को दिया गया है। हड़बड़ाहट में एक बाइक भी बदमाश छोड़ गए है। दोपहर में व्यापारी वर्ग एसपी सुलोचना गजराज से मिलेंगे और सीएम, गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला प्रधान ने कहा कि इस तरह जिला में अशांति नहीं फैलने देंगे। पुलिस को चाहिए कि जल्द से जल्द एक बदमाशों को काबू करें।


Tags

Next Story